करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा: 20 को नगर फर्रुखाबाद में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत देश के प्रतिष्ठित करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से सामाजिक उद्यम आईसेक्ट द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह कौशल विकास यात्रा 18 सितंबर से देश भर में आयोजित की जा रही है। यात्रा कल 20 सितंबर बुधवार को फर्रुखाबाद नगर पहुंचेगी।

इस अवसर पर लोहाई रोड स्टेट भारतीय महाविद्यालय में दोपहर को एक सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें यात्रा के साथ चल रहे विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास के बारे में बताया जाएगा। कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा इस सेमिनार में छात्रों की जिज्ञासाओं को का समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रमन प्रकाश रहेंगे। यह जानकारी आईसेक्ट सेट के जिलाप्रबंध सुरेंद्र पांडे ने दी।

error: Content is protected !!