फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बावजूद पुलिस की शह पर अवैध निर्माण होने की की शिकायत एसपी से की गई है। थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला बैजनाथ स्ट्रीट निवासी विजय प्रताप सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अवगत कि 27 सितंबर को सिटी मजिस्ट्रेट ने मोहल्ला बैजनाथ स्ट्रीट में चरण सिंह यादव के पुत्रों रवि सोमवीर एवं उदयवीर के द्वारा बिना मानचित्र निर्माण कराए जाने पर रोक लगा दी है।
इसके बावजूद प्लाट के अंदर अवैध निर्माण किया जाता है। थाना पुलिस सिटी मजिस्ट्रेट आदेश का पालन नहीं कर रही है। एसपी ने थाना पुलिस को सिटी मजिस्टेट के आदेश का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है। बीते दिनों अबैध निर्माण की शिकायत मिलने पर बजरिया चौकी इंचार्ज ने तत्काल अवैध निर्माण रुकवा दिया था। पुनः र्निर्माण होने पर जब चौकी इंचार्ज से शिकायत की गई तो उन्होंने थाना प्रभारी से संपर्क करने की सलाह देकर निर्माण रुकवाने से हाथ खडे कर दिए।
अबैध निर्माण के संबंध में थाना प्रभारी से संपर्क किया गया तो उनकी बातों से स्पष्ट हुआ कि विरोधी पुलिस से भेंट कर सिफारिश कर चुके हैं।