फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिले से ग्रीनफील्ड कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे निकलवाने को लेकर शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बीते दिन नगर के चौक बाजार पर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे जिले से निकलवाने के समर्थन मे हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में लगभग 4 हजार लोगो हस्ताक्षर करके ग्रीनफील्ड कॉरिडोर एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद से होकर निकलवाने में अपना समर्थन दिया।
अभियान सांयकाल 7 बजे तक चला पुरुषों महिलाओं के अलावा युवक व युवतियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्ग एवं सम्प्रदाय के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अभियान मे शामिल होने वाले सभी लोगो के दिल मे गुस्सा था कि हमारे जिले के जनप्रतिनिधि बिल्कुल नकारा साबित हो रहे हैं। किसी का कोई भी ध्यान जिले के विकास के लिए नही है। जबकि आज आसपास के सारे जिले फर्रुखाबाद से विकास के मामले मे बहुत आगे निकल गए। हम लगातार पिछ़डते जा रहे है।
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से गंगा एक्सप्रेस-वे समय हमारे जनप्रतिनिधि जनता की आंखों में धूल झोंकते रहे वैसा ही काम अब ग्रीनफील्ड कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के लिए किया जा रहा है। यदि सांसद को 100% विश्वास है कि यह फर्रुखाबाद से होकर ही जायेगा तो इसकी लिखित में घोषणा करें। क्योंकि लगातार सूचनाएं आ रही कि यह एक्सप्रेस-वे भी जिले से न निकलकर मैनपुरी से निकलने जा रहा है।
हिंदू महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का विकास के प्रति उदासीन रवैया आज हम लोगों को बहुत खटक रहा है। जब फर्रुखाबाद को देखते हैं तो तरस आता है कि हमारे जिले की दशा क्या हो गई अब भी यह लोग आंखें बंद किए हैं। यदि ऐसा ही रहा तो यह एक्सप्रेस-वे भी फर्रुखाबाद से चला जाएगा ।
अधिवक्ता मुईद ने कहा आज हमारा जिला वैसे ही बहुत पिछड़ा हुआ है और यह एक्सप्रेस-वे भी है यदि यहां से न निकला तो भविष्य में इस जिले से कोई दूसरा एक्सप्रेस-वे नहीं निकलेगा।
हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से रमेशचन्द्र त्रिपाठी, सुदेश दुबे अनिल श्रीवास्तव प्रिस शुक्ला अंकुर श्रीवास्तव,आलोक मिश्रा सभासद, नन्हे पंडित सभासद, अतुल शंकर दुबे सभासद, बाबू अग्निहोत्री सभासद, विकास मंच के जिला महामंत्री कोमल पांडे ,हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष क्रांति पाठक, कश्यप निषाद सभा के जिलाअध्यक्ष अनिल कश्यप विनय दीक्षित राजा मिश्रा जय नारायण मिश्रा,अफरोज आलम खाँ।
विशाल दुवे हारून खाँ, पूरन उपाध्याय,आकाश गुप्ता,पंकज राठौर,बडे सक्सेना,रज्जू गुप्ता,अतुल गुप्ता,शिवली खाँ ,दीपक बाजपेई,राजन दीक्षित मोहित खन्ना,सौरभ मिश्रा भल्लू कश्यप,राजीव वर्मा मूसा भाई,अनुराग दीक्षित संतोष कुमार,दीपक शर्मा मोनू कुमार, अमन ,राहुल वर्मा,ॠषभ गुप्ता आदि लोग शामिल रहे। मालूम हो कि यह हस्ताक्षर अभियान फर्रुखाबाद विकास मंच के संयोजक मोहन अग्रवाल के निर्देशन में हो रहा है।