फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आज 2 अक्टूबर को कमालगंज नगर के आर्य समाज द्वारा संचालित एमडीएस लाइब्रेरी में मां भारती के वीर सपूत पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पण कर याद किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद कर युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ लाइब्रेरी के निदेशक आचार्य संदीप आर्य ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि जहां गांधी अपने सत्य और अहिंसा के सिद्धान्त के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध हुए तो वहीं लालबहादुर शास्त्री अपनी कर्तव्यनिष्ठा सौम्यता व सादगी के लिए आज भी देश के सिरमौर हैं। शास्त्री जी का तप व त्याग युगों-युगों तक अमर रहेगा उनका राजनीतिक जीवन देश के युवाओं के लिए आदर्श है।
उनके सरल व विनम्र व्यक्तित्व से आज के नेताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का ये दुर्भाग्य है कि शास्त्री जी के बाद भारतीय राजनीति में आज तक ऐसा कोई नेता नहीं हुआ जो उनके रिक्त स्थान की पूर्ति कर सके। जिस षडयंत्र पूर्वक कृत्य से उनकी जान ली गई वो निंदनीय है और इससे भी चिंताजनक यह है कि आज तक उनकी रहस्यमयी मृत्यु के राज से पर्दा नहीं उठाया गया। आज भारत को ऐसे कर्मठ राजनेता की जरूरत है।
शास्त्री जी वर्तमान जातिगत व्यवस्था में विस्वास नहीं रखते थे इसीलिए उन्होंने अपने नाम के आगे से जातिसूचक शब्द को हटाकर शास्त्री शब्द जोड़ा़। प्रधानमंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद होते हुए भी उन्होंने कभी भी उसका व्यक्तिगत लाभ न स्वंय लिया न किसी परिजनों को लेने दिया। आज देश को ऐसे त्यागी तपस्वी ईमानदार राजनेता की आवश्यकता है जो युवा पीडी़ में राष्ट्रभक्ति के भाव जगाकर देश को नई दिशा में ले जाये।
उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश की आर्थिक व बाहरी सुरक्षा व्यवस्था को सुद्रण किया। देश का ये दुर्भाग्य है कि आज के युवाओं के आदर्श बॉलीवुड के फिल्मी कलाकार तथा क्रिकेटर है जिनका ध्येय सिर्फ युवा पीडी को गलत रास्ते पर ले जाकर पैसा इकट्ठा करना है। जब तक देश के युवाओं में चेतना नहीं जागेगी तब तक देश का भला नहीं होने वाला। आज हम सब को शास्त्री जी जैसे महान नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है तभी हमारा देश महान बनेगा।
साहिल कुमार ने युवाओं को महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने तथा सोशल मीडिया से बचकर रहने का सुझाव दिया। उन्होंने का एक विद्यार्थी को सदैव समय का सदुपयोग करना चाहिए तभी हम जीवन मे सफल हो सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन दीपक राजपूत ने किया। कार्यक्रम में राहुल राजपूत, प्रमोद कुमार, आदित्य कुमार,आकाश पाण्डेय, विनीत चतुर्वेदी, सोमेश कुमार, विकास आशीष राजपूत,रोहित राजपूत, नीतीश कुमार सचिन कुमार,चांद खान दुर्गा गौतमी,रोशनी कुमारी आदि उपस्थित रहे।