फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में दो द्विवसीय अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदिक संगोष्ठी के समापन अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव ने छात्रों को बेहतर शिक्षण के लिए हुनर दिया। उन्होंने कहा कि कम से कम एक घंटा मन से पढ़ाई में डूब जाओ, तो भविष्य अवश्य ही उज्जवल हो जाएगा। श्री यादव ने बार-बार मोबाइल फोन देखने की प्रवृत्ति को गलत बताते हुए छात्रों को सुझाव दिया की सुबह 10 बजे से पहले मोबाइल फोन को नहीं देखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो मेरे साथ है वही मेरा साथी है। बीए एमएस की डिग्री हासिल करने पर जिंदगी में सफलता मिलेगी। अब जरूरी नहीं कि पढ़ने के लिए पुस्तक खरीदी जाए अब तो गूगल पर पढ़ने की सामग्री उपलब्ध है। डॉ यादव ने गोष्टी के कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करने वाली वर्ष 2008 की मिस इंडिया सिमरन आहूजा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एंकर की भूमिका के दौरान बेहतर शब्दों का प्रयोग कर सभी लोगों को प्रभावित किया है, भविष्य में भी उन्हीं से संचालन कराएंगे। श्री यादव ने इस दौरान विदेशी देश-विदेश के मेहमानों का शाल उडाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी दौरान कॉलेज की ओर से मीडिया के कार्य के अलावा महाविद्यालय में बीते दिनों सौंदर्यीकरण कार्य में रात दिन कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी से लेकर मिस्त्री तक को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन गोष्टी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर मुकेश प्रजापति ने किया।