फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फरारी के दौरान घरेलू कीमती सामान को चोरी छिपे बेचने का प्रयास करने वाले अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक ने रिपोर्ट में में कहा है कि डब्बन मोहल्ला कसरट्टा स्थित मकान की कीमती खिड़कियां दरवाजे फ्रिज वाशिंग मशीन टीवी एसी आदि सामान को बेचने का प्रयास कर रहा है। डब्बन के विरुद्ध धारा 82 की कार्रवाई का नोटिस मकान पर चस्पा कराया गया था और मुनादी भी कराई गई थी।
इसके बावजूद डब्बन ने न्यायालय में समर्पण नहीं किया और लगातार फरार है। डब्बन के द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है।
अशोभनीय टिप्पणी करने वाले पर केस
थाना कमालगंज के ग्राम राजेपुर सराय मेदा निवासी अरबाज पुत्र शाहनवाज के विरुद्ध हिंदू देवी देवताओं के बारे में सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दुष्कर्मी को सजा
एडीजे द्बितीय की अदालत ने कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सरह निवासी गोपाल सिंह पुत्र सुखपाल सिंह को वर्ष 2014 के अपहरण एवं बलात्कार के मुकदमे में 10 साल की सजा सुनाकर 50 हजार का जुर्माना किया है। एडीजीसी अशोक कटियार ने मुकदमे में काफी पैरवी की
ग्राम प्रहरी का सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने महिला सशक्तिकरण के तहत ग्राम हुसैनपुर निवासी ग्राम प्रहरी शीला देवी को लाल साफा अंग वस्त्र प्रदान किया है।