फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) वर्षा के पानी को लेकर हुए विवाद के दौरान वृद्धा सुरजन देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सुरजन देवी थाना मेरापुर के ग्राम अछरौडा निवासी रामकिशन लोधी की करीब 61 वर्षीय पत्नी थी। रामकिशन ने गांव के मान सिंह व उनके पुत्र अनुज, अनुज के भाई तथा मानसिंह के भाई रामनिवास के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। बरसात के दौरान रामकिशन के खेत का पानी मानसिंह की धान की फसल में चला गया। इसी विवाद में अनुज ने रामकिशन के नाती की पिटाई कर दी।
रामकिशन के बेटे दलबादल ने पिटाई का विरोध किया तो उसकी भी पिटाई की गई। दल बादल ने सायं घर जाकर पीटे जाने की शिकायत की। रामकिशन इस बात की शिकायत करने मानसिंह के घर गए तो आरोपियों ने रामकिशन की पिटाई कर दी। गांव में शांति पाठ कार्यक्रम में मौजूद श्रीमती सुरजन देवी को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर पिटाई का विरोध किया। तभी गुस्साए अनुज ने धक्का देखकर सुरजन देवी को जमीन पर गिरा दिया और तब तक उनका गला दबाया जब तक सुरजन देवी की मौत नही हुई।
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेंद्र नगर चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तब तक हमलावर गांव से भाग चुके थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा।
वाहन चोर गिरफ्तार
कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक व स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस ने मोहल्ला हाथी खाना निवासी लखन कुशवाहा पुत्र गुलाब सिंह, सागर बाथम पुत्र संजू व उनके नाबालिक साथी को गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों ने 10 जुलाई को तिवारी नर्सिंग होम
के सामने से मोटर साइकिल नम्बर UP30Q/7194 व 27 जुलाई को मोहल्ला तलैया लेन से स्कूटी एक्टिवा संख्या UP76/Z5239 चोरी की थी। स्कूटी चोरी के सम्बन्ध में नीलेश सिंह पुत्र श्री महेश चंद बाथम निवासी 1/160 तलैया लैन तथा बाइक चोरी के संबंध में टिंकू पुत्र राजकुमार निवासी बहादुरपुर थाना राजेपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।