व्यापारी पर फायर करने वाला शातिर जुबैर खां गिरफ्तार

कायमगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कायमगंज कोतवाली पुलिस ने ट्रक मालिक पर जान लेवा फायर करने वाले शातिर जुबैर खान को कस्बा चौकी इंचार्ज विद्यासागर ने कांस्टेबल विनीत कुमार के सहयोग से 315 बोर तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। जनपद एटा थाना कोतवाली के ग्राम कैल्टा निवासी अरविंद कुमार पुत्र रामनिवास ने कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला गढी इज्जत खां निवासी जुबैर पुत्र लड्डन व उसके चार-पांच साथियों के विरुद्धके विरुद्ध फायर करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। अरविंद 8 अगस्त की शाम 7.30 बजे कोतवाली कायमगंज की पुल ग़ालिब के पास मौजूद था।

इस दौरान जुबैर व उसके साथियों ने अरविंद से रंगदारी की मांग करते हुए गाली गलौज किया और उसे बंधक बना लिया। रंगदारी न देने पर अरविंद के ऊपर जानलेवा फायर किया गया। पूछे जाने पर जुबेर ने पुलिस को बताया कि मैने अरविन्द कुमार से तम्बाकू की ढुलाई के लिये ट्रक मांगा था। उसने ट्रक देने से मना कर दिया तभी मुझे गुस्सा आ गया। मैने अरविन्द को कुछ दूरी तक ले जाने का प्रयास किया तो अरविन्द भागने लगा। तभी मैने अरविन्द के ऊपर फायर कर दिया गोली उसकी कनपटी के पास से गुजर गयी। इस घटना के बाद मैं डर की वजह से वहा से भाग गया था।

पुलिस ने जुबैर का डाक्टरी परीक्षण करने के बाद चालान कर दिया। मालूम हो कि कायमगंज कोतवाली पुलिस ने जुबैर व उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। इस मुकदमे को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। मालूम हो कि शातिर जुबेर कोतवाली फतेहगढ़ निवास भू माफिया रज्जू उर्फ खालिद का भांजा है जो कई माह से फरार है।

error: Content is protected !!