टैबलेट फोन मिलने से नर्सिंग के विद्यार्थियों में खुशी की लहर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रूखाबाद स्थित स्वामी विवेकानन्द काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग महाविद्यालय में आज मुफ्त में टैबलेट फोन मिलाने से नर्सिंग विद्यार्थियों मैं खुशी की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय में चिकित्सा शिक्षा की डोर को मजबूत करने के लिए टैबलेट फोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत सांसद फर्रूखाबाद, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 भूदेव राजपूत एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा (किसान मोर्चा) आदित्य मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थी के द्वारा सरस्वती वंदना की गयी।

विद्यार्थियों के द्वारा कई सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किये गये। प्रबन्धक अनुराग दुबे द्वारा सभी अतिथियों का किया गया। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत नर्सिंग के सभी विद्यार्थियों को टैबलेट फोन वितरण किया गया।मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी रूप से समृद्व होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभ कामनायें दीं। प्रबन्धक ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना डीजीशक्ति के अंतर्गत आज सभी विद्यार्थियों को टैबलेट फोन वितरित किये जा रहे है।

सरकार की इस योजना से सभी विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया से जुड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी चेताया कि इस टैबलेट का सही उपयोग किया जाए नकरात्मक प्रयोग से अपना समय व्यर्थ न करें। प् भाजपा नेता आदित्य मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना युवा पीडी़ को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में और जीवन के अन्य पहलुओं की तरक्की में अहम साबित होगी।

पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ भूदेव राजपूत ने कहा कि टैबलेट छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने का माध्यम है। कार्यक्रम में अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, प्रबन्धक अनुराग दुबे, शिवस्वरूप पाठक, डायरेक्टर डाॅ0 सचिन दुबे, अभिषेक मिश्रा , प्राचार्य एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।