सिपाहियों के सहयोग से एसओ एवं चौकी इंचार्ज ने की थी गौतम की हत्याः नशे में था युवक

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कई सिपाहियों के सहयोग से मेरापुर थानाध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज ने दलित युवक गौतम की पीट-पीटकर हत्या की थी। थाना मेरापुर के ग्राम ब्रह्मपुरी निवासी गौतम उर्फ सेना की पत्नी मंजू देवी ने पति की हत्या के मामले में मेरापुर थानाध्यक्ष जगदीश वर्मा अचरा चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य सिपाही निखिल सचिन एवं आधा दर्जन अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने अपराध संख्या 144/22 धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक संजय कुमार मिश्रा को सौंपी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने मध्य रात के समय गौतम के दरवाजे की कुंडी बजाई तो गौतम ने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य अन्य साथी सिपाहियों के साथ कमरे में घुस गए। जिन्होंने गौतम को पकड़ लिया और उसे पीटने लगे उसी समय मंजू देवी व उसकी सास लौगश्री देवर बब्बो जाग गए।

जिन्होंने पुलिस से गौतम को छोड़ने की फरियाद की लेकिन पुलिस वाले गौतम को पीटते हुए गांव के बाहर ले जाने लगे। मंजू देवी व उसकी सास एवं देवर ने पीछे जाकर पुलिस से कई बार गौतम को छोड़ने की फरियाद की। इसके बावजूद पुलिस वाले गौतम को पकड़कर गांव के किनारे मंदिर के सामने खेत में ले गए। वही गौतम को पीट पीट कर मार डाला पुलिसकर्मियों ने तब तक गौतम को नहीं छोड़ा जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो गई। मंजू देवी ने आरोप लगाया कि दलित होने के कारण मेरे पति की हत्या कर दी गई है।

उसने हत्या आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग एसपी हे की है। थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अपने ही थानाध्यक्ष चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। घटना की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मेरापुर की टीम ने बीती रात गांव में अवैध शराब का लहन नष्ट किया था।

रात देढ बजे की पीआरवी के द्वारा पुलिस को सूचना मिली बरमपुरी निवासी गौतम सिंह उर्फ सेना की मौत हो गई है। परिजनों ने पुलिस पर युवक की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया मौके पर गए पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है तहरीर एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

पोस्टमार्टम में कुछ नहीं निकला

गौतम के पोस्टमार्टम में मौत के कारण का पता नहीं चला। डॉ विजय अनुरागी ने डॉ सुमित शाक्य एवं डॉ सर्वेश यादव तीन डाक्टरों के पैनल ने सुमित के शव का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी कराई गई पीएम के दौरान गौतम के शरीर में अल्कोहल पाया गया। गौतम के विसरे को सुरक्षित रखा गया है गौतम के शरीर पर चार, दो कमर में माथे व कोहनी पर चोट के निशान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *