सीबीएसई हाईस्कूल व इंटर का परिणाम: 90% सबसे अधिक रिजल्ट आने से सीपी स्कूल में खुशी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आज सीबीएसई हाईस्कूल व इंटर का परिणाम घोषित होते ही सीपी इंटरनेशनल के छात्रों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया रिजल्ट देखते ही छात्र खुशी से झूमने लगे ।सीपी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का परीक्षा परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा। यह शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का परिणाम है सभी छात्रों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए।

15 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
33 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।
शेष सभी छात्रों ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर
विद्यालय और अपने माता-पिता का मान सम्मान बढ़ाया है।

हाई स्कूल में 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्र

निष्ठा शुक्ला 97.7%
रितेश डवानी 96.5%
समीर खान 94.5%
सूर्यांश 94.3%
शौर्या शुक्ला 93.5%
निशू राजपूत 93%
विदिशा सिंह 93%
गौरी यादव 92.2%
राशि सिंह 92%
लवप्रीत 91 .8%
उदित प्रधान 91.5%
शुभम मिश्रा 91.2%
अनुष्का तिवारी 90.7%
उज्जवल दीक्षित 90.2%
वसुंधरा सिंह 90.2%

कक्षा 12 का परिणाम

सभी छात्रों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए ।
30 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 7 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
इंटर में 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्र
प्रथम स्थान
प्रसन्न प्रताप सिंह 93%
दूसरा स्थान
सौम्या पाल 92.6%
तीसरा स्थान
शुभ पाठक 92.2%
चौथा स्थान
जैनब फातिमा 91.6%
पांचवा स्थान
रिषित सिंह 90.8%
छठा स्थान
वसुंधरा सिंह 90.2%
सातवां स्थान
शिवानी सिंह 90 %
अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता-पिता का मान सम्मान बढ़ाया है।

सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए बताया की कोरोना जैसी तमाम समस्याओं के बावजूद शिक्षकों और छात्रों ने सराहनीय परीक्षा परिणाम दिया है। उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *