कोटा हथियाने को लेकर फायरिंग व बवाल मचाने वाले प्रधान पूर्व प्रधान सहित 9 गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) राशन की दुकान को लेकर फायरिंग करके बवाल मचाने वाले प्रधान व पूर्व प्रधान सहित नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना अमृतपुर पुलिस ने बीती देर रात तक आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापे मार 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें ग्राम कुम्हरौर निवासी प्रधान आनंद विक्रम सिंह उर्फ बिट्टू रामवीर मिश्रा पुत्र रघुवंश मिश्रा पंचम नगला निवासी बृजेश पुत्र जागेश्वर।

नगला धनी निवासी छविराम पुत्र कश्मीर सुरेंद्र पुत्र फूल सिंह खुशाली नगला निवासी यादवेंद्र पुत्र सुरेंद्र सुरेंद्र शिव वीर सिंह पुत्र हरीकृष्ण देवेंद्र यादव पुत्र लालाराम शामिल है। पुलिस ने हमलावरों की फॉर्च्यूनर कार नंबर यूपी 76 क्यू/ 2222 315 बोर राइफल 16 कारतूस, 12 बोर दुनाली बंदूक 37 कारतूस एवं 315 बोर के तीन खोखे बरामद किए हैं।

मालूम हो कि पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह का बेटा उमेश कोटेदार है गांव वालों ने राशन की वितरण में धांधली करने की शिकायत डीएम से की थी। डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार मामले की जांच पड़ताल करने बीते दिन ग्राम रम्पुरा नवादा गए थे। राशन की दुकान हथियाने को लेकर पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव व प्रधान आनंद विक्रम के समर्थकों में विवाद हो गया।

दोनों पक्षों के लोगों ने पथराव करने के बाद रुतवा कायम करने के लिए फायरिंग की। दहशत के कारण सरकारी कर्मचारी छिप गए थे पुलिस ने धुआंधार कार्यवाही कर हमलावरों पर जबरदस्त ढंग से शिकंजा कस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *