उपचुनाव में अधिक वोट निकलने पर विवाद: निकाले गए प्रधान व पूर्व प्रधान व समर्थक

राजेपुर फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मतगणना के दौरान अधिक वोट निकलने पर विवाद हो गया पुलिस ने कार्यालय में छिपे प्रधान व पूर्व प्रधान को बाहर निकाल दिया। विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान के ग्राम पंचायत सदस्य के नंबर 2 की मतगणना आज 8 बजे होनी थी किसी कारणवश 9.10 पर मत पेटी खोली गई। जिसमें 97 डाले गये मत पत्र के स्थान पर 112 मतपत्र निकले।

जिससे  विवाद की स्थिति बन गई प्रत्याशी संदीप सक्सेना ने पत्रकारों को जानकारी दी। आरओ देवेश कुमार ने पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त पत्रों का मिलान शुरू किया तो 97 वे मतपत्र ही निकले। अधिक निकले मतपत्रों को गिनती से बाहर रखा गया है मतगणना में 60 वोट मिलने पर संदीप सक्सेना को विजयश्री घोषित किया गया। पराजित प्रत्याशी कमला देवी को 35 मतों पर संतोष करना पड़।

2 मत खराब निकले अवैध रूप से निकले मत प्रधान पक्ष के समर्थक प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आम के निकले। पूर्व प्रधान व प्रधान पति आधा दर्जन समर्थकों के साथ पहले ही पुलिस की नजर बचाकर ब्लॉक के अंदर बैठे थे। जब यह जानकारी प्रत्याशी संदीप सक्सेना ने थानाध्यक्ष को जानकारी दी तो थानाध्यक्ष ने तत्काल पुलिस बल से समर्थकों सहित प्रधान पति को बाहर निकलना दिया।

इस दौरान उप जिलाधिकारी गौरव शुक्ला तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा एडीओ पंचायत अजीत पाठक खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता राजेपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम अनिल कुमार चौबे भारी पुलिस बल के साथ मतगणना स्थल पर डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *