गंगा में डूबे युवक की मरने की आशंका: बिजली संविदा कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नहाते समय गंगा में डूबे युवक आकाश प्रजापति की मौत हो जाने की आशंका में परिजन बेहाल हो गए हैं। पड़ोसी जिला कन्नौज कोतवाली गुरुसहायगंज के ग्राम टडहा निजामपुर निवासी सर्वेश का 20 वर्षीय पुत्र आकाश पत्नी शिवानी व मां आशा के साथ बाइक से गंगा नहाने आज सुबह सिंगी रामपुर घाट पहुंचा। सुबह 6 बजे गंगा नहाते समय आकाश गहराई में चले जाने के कारण डूब गया।

खुदागंज चौकी इंचार्ज आनंद कुमार शर्मा ने युवक की तलाश में कई गोताखोर लगाए। गोताखोरों ने आकाश को तलाशने का काफी प्रयास किया आकाश के न मिलने पर परिजन उसकी मौत हो जाने की आशंका में बेहाल हो गए हैं।

बिजली कर्मचारियों का धरना शुरू

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज सुबह 10 बजे से भोलेपुर स्थित अधीक्षण अभियंता डिवीजन कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। कर्मचारी बकाया वेतन आदि सुविधाओं की मांग को लेकर इससे पूर्व भी कई बार धरना दे चुके हैं।

कर्मचारियों को कुछ वेतन देकर कई महीनों का वेतन रोक दिया जाता है। जिसके कारण कर्मचारी काफी परेशान हो चुके हैं। संघ के जिला महासचिव विष्णु सिंह ने न्याय पाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *