गर्मियों में यात्रियों की भीड़ की सुविधा के लिए इज्जतनगर मंडल रेलवे ट्रेनों के संचालन में फेरबदल

 

फर्रूखाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया है। यात्रियों जनता की सुविधा हेतु 09191/09192 बान्द्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचालन बान्द्रा टर्मिनस से 14 अप्रैल से 16 जून, 2022 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को होगा।

कानपुर अनवरगंज से 15 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को 10 फेरों के लिये ट्रेनों का संचालन निम्नवत् किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करना होगा।
09191 बान्द्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 14 अप्रैल से 16 जून, 2022 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 04.55 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 05.33 बजे, वापी से 07.12 बजे।

सूरत से 08.55 बजे, वड़ोदरा से 10.48 बजे, रतलाम से 14.25 बजे, शामगढ़ से 16.32 बजे, भवानी मंडी 16.57 बजे, कोटा से 18.45 बजे, गंगापुर सिटी से 20.50 बजे, हिण्डौन सिटी से 21.25 बजे, भरतपुर से 23.10 बजे, दूसरे दिन अछनेरा से 00.05 बजे, मथुरा जं. से 01.00 बजे, कासगंज से 02.30 बजे तथा फर्रूखाबाद से 04.00 बजे छूटकर कानपुर अरवरगंज 07.00 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 09192 कानपुर अनवरगंज-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से 08.40 बजे प्रस्थान कर फर्रूखाबाद से 11.15 बजे, कासगंज से 13.05 बजे, मथुरा जं. 15.15 बजे, अछनेरा से 16.30 बजे, भरतपुर से 17.02 बजे, हिण्डौन सिटी से 17.58 बजे, गंगापुर सिटी से 18.40 बजे, कोटा से 20.45 बजे, भवानी मंडी से 21.56 बजे।

शामगढ़ से 22.20 बजे, दूसरे दिन रतलाम से 01.45 बजे, बड़ोदरा से 05.55 बजे, सूरत से 07.54 बजे, वापी से 09.30 बजे तथा बोरीवली से 11.12 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 11.55 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एलएसएलआरडी का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *