कमालगंज नगर पंचायत की निर्दलीय चेयरमैन राजबेटी शंखवार व कंपिल अध्यक्ष की शपथ 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज नगर पंचायत की निर्दलीय चेयरमैन श्रीमती राजबेटी शंखवार को आज सुबह एसडीएम सदर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मुन्ना कुमार ने तीन नंबर पानी टंकी परिसर के निकट शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस दौरान वार्ड नंबर 1 इंदिरा नगर के सभासद अनुराग यादव वार्ड नंबर 2 लोहिया नगर के सभासद अवधेश वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर के सभासद अशोक कुमार वार्ड नंबर 4 किदवई नगर की सभासद श्रीमती बबली वार्ड नंबर 5 अशोक नगर के सभासद अजय कुमार वार्ड नंबर 6 प्रताप नगर की सभासद श्रीमती रोशनी वार्ड नंबर 7 जवाहर नगर के सभासद इजाजत खां वार्ड नंबर 8 आजाद नगर के सभासद सुभाषचंद्र वार्ड।

नंबर 9 गांधी नगर की सभासद श्रीमती सरस्वती राजपूत वार्ड नंबर 10 शास्त्री नगर प्रथम की सभासद श्रीमती वंदना वार्ड नंबर 11 सुभाष नगर की सभासद श्रीमती मंजू एवं वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर द्वितीय की सभासद श्रीमती विमलेश को सामूहिक रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ईओ मुन्ना कुमार सभासद व समर्थकों ने चेयरमैन श्रीमती राजबेटी शंखवार का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इसी दौरान चेयरमैन के पति कृष्ण कुमार उर्फ केके शंखवार सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा कांग्रेसी नेत्री श्रीमती अर्चना राठौर बसपा के कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार आदि का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मालूम हो श्रीमती अर्चना राठौर ने निर्दलीय प्रत्याशी को कांग्रेस का समर्थन देकर चुनाव प्रचार में सहयोग किया था।

श्रीमती राजबेटी शंखवार ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर इतिहास कायम किया है। उनको चुनाव हराने के लिए भरसक प्रयास किया गया गया था। मालूम हो कि श्रीमती राज बेटी शंखवार दोबारा चेयरमैन बनी है। कार्यक्रम में सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा विवेक यादव,जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरविंद कश्यप,पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शशांक सक्सेना,राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड सरदार तोषित प्रीत सिंह,निजाम भाई,चन्द्र प्रताप सिंह यादव, जिला प्रवक्ता इलियास मंसूरी।

मनोज कुमार अनार सिंह राजपूत रामजी सत्यभान विनोद कुमार अजय कुमार प्रहलाद श्यामू आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

कंपिल चेयरमैन का शपथ ग्रहण

टाउन एरिया कंपिल समाजवादी पार्टी की विजयी चेयरमैन श्रीमती राजवती यादव को कायमगंज तहसीलदार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। टाउन एरिया की ओर से द्रोपती कुंड पार्क के निकट शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। चेयरमैन के बाद निर्वाचित एक दर्जन सभासदों को भी शपथ ग्रहण कराई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव डॉ जितेंद्र सिंह यादव कृष्णा शुक्ला जिला प्रवक्ता इलियास मंसूरी जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव रीतेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव,जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरविंद कश्यप,शुभम राय हनी,रामशरण कठेरिया,विनय यादव, ओमप्रकाश बिहारी यादव,सीटू यादव,अमोल यादव,चंदन कोरी,बबलू यादव,चंदन यादव आदि लोग मौजूद रहे।

इस दौरान लोगों को पूर्व चेयरमैन उदय पाल सिंह यादव की बहुत याद आई। मालूम हो कि जिला बदर होने के कारण उदय पाल सिंह यादव कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। शपथग्रहण के आमंत्रण पत्र पूर्व चेयरमैन उदय पाल सिंह यादव के द्वारा ही छपवाये गये। मालूम हो की पूर्व चेयरमैन उदय पाल सिंह यादव की मां श्रीमती राजवती यादव चेयरमैन चुनी गई है।