खेतों में चारा लेने गई 4 सहेलियां गंगा की बाढ़ में डूबी: छात्रा की मौतसे हाहाकार, 3 को बचाया गया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गंगा की बाढ़ में डूब कर छात्रा मोनी की मौत हो जाने पर परिवार में हाहाकार मच गया। मोहनी थाना कंपिल के ग्राम सबितापुर निवासी रामब्रज लोधे राजपूत की 14 वर्षीय पुत्री थी। वह गांव के ही जूनियर हाई स्कूल मैं कक्षा 6 में पढ़ती थी। बताया गया कि मोहनी आज दोपहर गांव की तीन सहेलियों के साथ खेतों में चारा काटने गई थी।

इसी दौरान सहेलियां खेत के किनारे लगे कटीले तार में उलझ गयी। तारों से बचने के लिए जब सहेलियां आगे बढ़े तो गहराई में चले जाने के कारण डूबने लगी। किशोरियों के शोर मचाने पर मछली मारने वाले मौके पर पहुंचे जिन्होंने तीन सहेलियों को बचाकर पानी से बाहर निकाला। लेकिन गहराई में डूब जाने के कारण मोनी को काफी देर बाद ढूंढ निकाला गया तब तक मोहनी की मौत हो गई थी।

उप निरीक्षक कल्पेश चौबे ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मालूम हो कि कि पूरे इलाके में बाढ़ का पानी भरा है। गंगा के किनारे बाढ़ के पानी में डूब कर रोजाना कई लोगों की मौत हो रही है।