सीपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्र संसद में जबाब सवालः बुद्ध मेले का शुभारंभ

 

फर्रुखाबाद। शनिवार को सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि एवं सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल को उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अनुश्री ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। यथार्थ एवं वृंदा सोनी ने नृत्य प्रस्तुत कर समस्त दर्शकों को तालियों की बौछार करने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9 और 10 के छात्रों द्वारा मॉक पार्लियामेंट की सभा बुलाई गई । जिसमे श्रेया यादव स्पीकर, उन्नति सफलता प्रधानमंत्री, अक्षिता रेलवे मंत्री, आंसी तिवारी शिक्षा मंत्री’ कृष्णा शाक्य आईटी मंत्री,सीरत जेहरा सोवेश मंत्री, नीलाक्षी डिफेंस, शिवांश फाइनेंस, अंशुमन अवस्थी एग्रीकल्चर मंत्री की भूमिका अदा की।
दूसरी ओर विपक्ष से सानवी एवं कौशिकी ने रेलवे विभाग पर प्रश्न पूछे।

मेघा ने शिक्षा, आर्यन ने कृषि, कशिश ने बैंक, सूर्यांश ने महंगाई, अथर्व ने डिजिटल इंडिया अंश कुमार ने जीएसटी एवं आरुषि ने स्वच्छ भारत अभियान पर अनेकों सबाल पूछें। सभी के प्रश्नों का रूलिंग पार्टी के मंत्रियों ने सटीक जवाब दिए । जिसे सुनकर निर्देशिका श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि जिस देश की संसद में पक्ष और विपक्ष दोनो ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संयमित रूप से सवाल पूछने और उनके जवाब देने का साहस जुटाने लगते हैं तब निश्चय ही वह देश उन्नति की ओर अग्रसर होता चला जाता है।

उन्होंने महिला सुरक्षा सहित देश की कई समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें श्वसन मापी यंत्र ,फेफड़े की कार्य क्षमता, भूकंप संकेत यंत्र, गुब्बारे द्वारा चालित कार, प्राकृतिक अम्ल क्षारीय संकेतक, हेनरी के सिद्धांत का प्रयोग आदि पर छात्रों ने कई प्रयोग करके दिखाएं तथा अपने प्रोजेक्ट तैयार किए।
विज्ञान प्रदर्शनी में उद्देश्य तान्या ओमानसी, सुगंधी, अंशुल, अंशिका, एंजल, ऋषि,जानवी, पद्मनाभ, वर्णिता, वैभव , प्रिया, शिवांश, शुभम, सुमेरा, अक्षिता, साक्षी, रिषी आदि छात्रों ने अनेकों प्रयोग कर अपनी बेहतर क्षमता का प्रदर्शन किया।

उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने छात्रों के द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी एवं पार्लियामेंट की सराहना की तथा प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन फहमीदा रजा ने किया इस अवसर पर नवीन, नरेश, रीना , गोविंद, रुवी , शिल्पी , ज्योति , देवानंद, आदि सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

बुद्ध मेले का शुभारंभ

 

सम्यक सम्मबुद्ध की 2566 बुद्ध पूणिमा पर भत्ते डी आर देव एवम अनागारिक केबी बुद्ध बिहार मेला का उद्घाटन प्रधान मंगली प्रसाद वाल्मिकी द्वारा किया गया। मेला संस्थापक कर्मवीर शाक्य ने बौद्ध समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ऐसे महामानव थे जिनके जन्म ज्ञान प्राप्त व महा परिनिर्वाण वैशाख पूर्णिमा को हुआ। यह महा पर्व दुनिया के सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है। यह धर्म मानवतावादी है, समतावादी व वैज्ञानिक वादी और मानव हित के सर्वप्रिय है। इस दौरान लड़ैते लाल उत्तम, सुखराम शाक्य, आर डी बौद्ध, रामऔतार शाक्य, नागेंद्र शाक्य, राहुल शाक्य एडवोकेट , ग्रीशबाबू तथागत, सन्तोष शाक्य, फूल सिंह, जोगराज पूर्व प्रधान आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *