फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिलाधिकारी डॉ वी0 के0सिंह द्वारा निर्माणाधीन वृहद गौशाला दुबरी विकासखंड शमसाबाद का निरीक्षण किया गया। गौशाला निर्माण में उपयोग की गई जा रही सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। डीएम ने स्वयं ईटो को तोड़कर देखा और पाया कि ईट सीमेंट व स्ट्रक्चर मानक के अनुरूप नहीं है। डी0पी0सी0की क्वालिटी अत्यंत ही खराब पाई गई जिसे उन्होंने मौके पर ही तुड़वाया। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी व एक अन्य अधिशासी अभियंता की कमेटी बना कर हो रहे निर्माण की साप्ताहिक जाँच करा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
खराब ईटें तुरंत ही हटाने के निर्देश दिए कार्यदाई संस्था C&DS को चेतावनी दी कि अब अगर कार्य खराब हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी हर स्टेज पर थर्ड पार्टी चेकिंग कराने के निर्देश दिये। मौके पर जूनियर इजीनियर अनुपस्थिति पाये गये असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया गया भवन की स्थिति अत्यन्त ही ख़राब पाई गई। पंचायत भवन के आसपास गंदगी पाई गई डीएम ने पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल बनवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थिति
रहे।
निरीक्षण में स्कूलों की व्यवस्था की पोल खुली
जिलाधिकारी डॉ बीके सिंह द्वारा संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबरी विकासखंड शमशाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय अत्यंत ही गंदे पाए गए विद्यालय परिसर में साफ सफाई का अभाव पाया गया। शिक्षा का स्तर अत्यंत ही निम्न पाया गया छात्रों में बेसिक जानकारी का अभाव पाया गया जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को गणित के सवाल पूछे गए व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए जिसका संतोषजनक जबाव बच्चो द्वारा नही दिया जा सका। जिलाधिकारी द्वारा बच्चो से खाने के बारे में भी जानकारी ली गई जिलाधिकारी द्वारा इंचार्ज प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी रहे।