फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आज शाम बजे 8 बजे कौमी एकता व भाईचारे के बेमिसाल संगम, फर्रुखाबाद की सहाफ़त के सितारे रहे मरहूम पत्रकार रईस अहमद के नाम एक शाम मुशायरा व कवि सम्मेलन की शुरुआत होगी। फर्रुखाबाद सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन नगर फर्रुखाबाद के मोहल्ला शमशेर खानी ग्राउंड में किया गया है।
कार्यक्रम क़ारी शाह सैय्यद फ़सीह मुजीबी की सरपरस्ती, सैय्यद रिज़वान अली नोडल अधिकारी की सदारत मे एवं मुख्य अतिथि अविनाश सिंह (विकी) है। जबकि सिराजुल आफा़क़ (मुन्ना) विशिष्ट अतिथि तथा हाजी अहमद अंसारी कन्वीनर है। कार्यक्रम के आयोजक सभासद फुरकान अहमद, एवं आरिफ खान, फैसल रईस, शकील खान, सलमान कबीर, आराफात खान, इंन्तिखाव अख्तर, रफी अहमद, पुष्पेंद्र भदोरिया, खुर्शीद अहमद, शरजील पाशा एवं चांद खां है।
माजिद अली को महत्वपूर्ण पद

समाजवादी पार्टी ने माजिद अली को छात्र सभा फर्रुखाबाद महानगर अध्यक्ष बनाया है। खुशी के मौके पर जिला अध्यक्ष हर्ष गंगवार, चंद्रपाल सिंह यादव, इलियास मंसूरी, कमल हसन, मुख्तियार आलम, विशाल कश्यप ने मजीद का फूल मालाओं से स्वागत किया।

