फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में दुकानदार रजत गंगवार की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। थाना शमशाबाद के ग्राम कुइयांधीर निवासी राजेंद्र गंगवार का 32 वर्षीय पुत्र रजत गांव के 28 वर्षीय अजीत को बाइक पर बिठाकर सामान की खरीदारी करने नवाबगंज जा रहा था। जब वह ग्राम सोना जानकीपुर मार्ग से गुजर रहा था तभी चालक ने कंटेनर की बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर घायल युवको एंबुलेंस से सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया।
डॉक्टर ने रजत को मृत घोषित कर दिया और प्राथमिक उपचार के बाद टीटू को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रजत की फैजबाग में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। उसकी मौत पर मां स्नेहलता एवं पत्नी आकांक्षा बिलखती रही। हादसे के बाद भयभीत चालक के कंटेनर को छोड़कर भाग गया, जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

