फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रैक्टर से कुचल जाने से गर्भवती युवती शिखा राजपूत की मौत हो हो जाने से परिवार में मातम छा गया। थाना थाना मेरापुर के ग्राम रुखइया निवासी धर्मेंद्र राजपूत की 25 वर्षीय पत्नी शिखा करीब 9 माह की गर्भवती थी। तकलीफ होने के कारण वह आज जेठ पुष्पेंद्र राजपूत के साथ बाइक से कायमगंज में फरीदी के यहां अल्ट्रासाउंड कराने गई थी। पुष्पेंद्र बाइक से वापस घर जा रहा था जब वह कोतवाली कायमगंज के ग्राम मटकी सुरइया के निकट से गुजर रहा था।
उसी समय सामने तेजी से आ रहे चालक ने ट्रैक्टर की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे शिखा सड़क पर जा गिरी और ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके शरीर के ऊपर से निकल गया। जिससे शिखा की मौके पर ही मौत हो गई चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। डबल ट्राली में आलू भर का ले जाया जा रहा था पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि पहली बार शिखा के गर्भवती होने से परिवार में खुशी का माहौल था। उसका पति दिल्ली में ट्रक चलाता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

