फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) देवर की गलत हरकतों से शब्द युवती पूनम ने फांसी लगाकर जान दे दी। पकड़े जाने के भय से देवर फरार हो गया। पूनम थाना अमृतपुर के ग्राम गुडेरा निवासी अजीत कुमार उर्फ भूरे शाक्य की 29 वर्षीय थी। पूनम ने बीती रात कमरे में पंखे के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। अजीत की सूचना पर मृतका के पिता मेंबर पाल सिंह निवासी कनारी बाक थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर पुत्री के घर परिवार सहित पहुंचे।
मेंबर पाल सिंह ने अमृतपुर पुलिस को बताया कि मेरी पुत्री के साथ उसके देवर इंद्रजीत ने सोते समय गलत कार्य किया। जिसका विरोध करने पर पूनम के साथ मारपीट की गई, नंनद रानी बचाने गई उसके साथ भी मारपीट कर दी।आहत पुत्री ने हमें फोन से जानकारी दी। इससे नाराज देवर इंद्रजीत व सास मुन्नी देवी ने मेरी पुत्री के गले को कपड़ा कसकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी व फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भिजवाया। मेंबर पाल सिंह ने मीडिया ने बताया कि हमारी 9 संतानों में बेटी पूनम चौथे नम्बर पर थी। वर्ष 2013 में पूनम शादी की थी जिसके दो बेटिया दिव्यांशी 6 वर्षीय, अंजलि 2 वर्षीय है तथा बच्चा पेट में पल रहा था। पूनम की मौत पर परिवार की महिलाएं व भाई रत्नेश विपनेश उपदेश प्रवेश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस आरोपी देवर की तलाश में सक्रिय हो गई।

