गंगा नहाते समय दो युवकों की मौत से कोहरामः झगड़ालू सर्राफ व्यापारी  गिरफ्तार

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गंगा नहाते समय डूब जाने से युवक रामकिशोर व बांबी की मौत हो जाने पर कोहराम मच गया। थाना कंपिल के ग्राम नगला गुमानी निवासी हेमंत सिंह का 15 वर्षीय पुत्र बॉबी आज सुबह परिजनों के साथ अटेना घाट पर गंगा नहाने गया था। उधर जनपद बदायूं के ग्राम मल्लापुर निवासी सियाराम का 20 वर्षीय बेटा रामकिशोर भी दोस्तों के साथ गंगा नहाने अटेना घाट आया था। दोनों युवक नहाते समय गहराई में चले जाने के कारण गंगा में डूब गए।

सूचना मिलने पर पुलिस ने युवकों की तलाश में गोताखोरों को लगाया। गोताखोरों ने काफी प्रयास कर दोनों युवकों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी रोते बिलखते परिजन शवों को घर ले गये।

झगड़ालू व्यापारी गिरफ्तार

कोतवाली कायमगंज पुलिस ने नगर के मोहल्ला सधवाड़ा निवासी अशोक कुमार अग्रवाल के पुत्र सुलभ एवं प्रमोद कुमार अग्रवाल के पुत्र नमन को झगड़ा करते शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्रमोद व अशोक भाइयों की कायमगंज के मुख्य बाजार में अडोस पड़ोस में ही ज्वेलर्स की दुकानें हैं। व्यापार को लेकर ही दोनों युवकों में विवाद हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!