फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) गंगा में नहाते समय डूब कर 2 छात्रों के मर जाने से परिवार में हाहाकार मच गया। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला जटवारा जदीद निवासी सुरेंद्र यादव 18 वर्षीय पुत्र बाबा एवं मोहल्ला दरीबा पश्चिम निवासी जितेंद्र यादव का 17 वर्षीय पुत्र गोविंद घर से साइकिलों द्वारा गंगा नहाने पांचाल घाट पर गए थे। नहाते समय दोनों छात्र डूब गए मोहल्ले वालों से सूचना मिलने पर परिजन बदहास अवस्था में पांचाल घाट पहुंचे।
पुलिस ने छात्रों की तलाश में गोताखोर लगाए गोताखोरों ने काफी प्रयास कर सायंकाल बाबा व गोविंद को बाहर निकाला तब तक दोनों छात्रों की मौत हो चुकी थी। बाबा भारती पाठशाला में कक्षा 11 का छात्र था जबकि गोविंद क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। दोनों छात्र सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे बाबा सुबह दौड़ लगाने गया था वापस घर आने पर साइकिल लेकर चला गया था। परिजन छात्रों के शवों को घर ले गए शव घर पहुंचते ही परिवार व मोहल्ले में कोहराम मच गया।
कार्यकत्ती को घायल किया
थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी शिक्षक आलोक कुमार राजपूत की पत्नी नीलम वर्मा को परिजनों ने पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने नीलम का डॉक्टरी परीक्षण कराकर उसके पति आलोक कुमार ससुर नरेश चंद एवं सास ऊषा राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आलोक कुमार डीएन डिग्री कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षक है उसका 17 वर्ष पूर्व नीलम से विवाह हुआ था।
आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का कार्य करने वाली नीलम के कोई संतान नहीं हुई। जिसके कारण आलोक ने प्रियंका मिश्रा से दूसरा विवाह कर लिया है नीलम ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले 2 सालों से प्रताड़ित कर रहे हैं। बीती रात ससुर ने बदसलूकी की जिसकी शिकायत करने पर उसे बाल पकड़कर घसीटा गया और पिटाई की गई।