डीएम का फरमानः लोहिया के आवासों से निकाले जाएंगे बाहरी लोग, गठित की गई कमेटी

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में विशेष मॉनिटरिंग है तो स्कीम मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल डवलप किया गया है। पोर्टल के माध्यम से विकासखंड बार ग्राम पंचायत वार व सचिववार निगरानी की जा सकती है।

इस पोर्टल के माध्यम से सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग करने पर उसका आकलन आसानी से किया जा सकता है और योजनाओं के इंप्लीमेंटेशन में जो निचले स्तर पर कठिनाई हो रही है उस पिंन प्वाइंट करने में यह पोर्टल सहायक है। जनपद के 594 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की निगरानी इस पोर्टल के माध्यम से प्रतिदिन 5 मिनट में की जा सकती है। सांसद राजपूत ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से निगरानी करने पर ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको सम्मानित किया जाए।

जो कार्य में लापरवाही कर रहे हैं उनकी जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने खाद्य वितरण में लगे स्थानीय कर्मचारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा के बच्चों के खाते में जो डीवीटी का पैसा गया है उसमें देखा गया है कि बच्चों को ड्रेस इत्यादि नहीं दिलवाई गई हैं। इसके लिए अभिभावकों को जागरूक कर ड्रेस इत्यादि की खरीद करवाई जाए और उसकी विशेष मोनिटरिंग की जाए। सांसद ने कहा कि लोहिया अस्पताल के आवासों में रहने वाले बाहरी लोगों से तत्काल आवास खाली कराया जाए।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त मामले में टीम गठित कर दी गई है जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। चिकित्सकों के रिक्त पदों की सूची जनप्रतिनिधियों उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि जहानगंज क्षेत्र के चार नाले का निर्माण कार्य बरसात से पहले कराया जाए मनरेगा से गौशालाओं में और बेहतर सुधार के किए जाएं। सितवनपुर पिथु गोवंश आश्रय स्थल को जनपद की मॉडल गौशाला के रूप में विकसित किया जाए।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी न होने के कारण बहुत से किसान योजना से वंचित है। किसानो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर लाभ दिलाया जाए। किसान सम्माननिधि के अंतर्गत लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश डीडीएजी को दिए। डीपीआरओ को आगनबाड़ी केंद्रों व उनमे निगरानी हेतु लगे नोडल अधिकारी की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद में कार्यक्रम कराकर डीबीटी पा रहे लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कराकर योजना का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए।

35 रिक्त ग्राम है जहां सफाई कर्मचारी नहीं है उक्त ग्रामों में नियमित सफाई हो इसके लिए बेहतर व्यवस्थाएं कराए। विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि राजेपुर ब्लॉक के हुसैनपुर राजपुर ग्राम में 70 प्रतिशत शौचालयों की स्थिति खराब है की जांच करायी जाये। डीपीआरओ व डीएसओ सुनिश्चित कराए कि ठेकेदार कोटेदारों को तौल कर ही राशन दे ताकि वे भी लाभार्थियों को शतप्रतिशत वितरण कर सके।

जिला विकास अधिकारी ने सांसद से डीआईआरडी ट्रैनिंग सेंटर खुलवाने की मांग की। जीवीपीआर संस्था को 400 ग्रामों में टंकी बनाने का लक्ष्य मिला है जिसके सापेक्ष 190 राजस्व ग्राम की डीपीआर तैयार कराकर प्रस्तुत कर दी गई है। 49 ग्रामों में टंकी निर्माण कार्य चालू हो गया है। टंकी के निर्माण में सड़कें खोद कर डाल दी गयी जिसकी बहुत शिकायत मिल रही है। डीएम ने संबंधित संस्था के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक कराने के निर्देश दिए।

कुछ पुरानी टंकियां है जिनका पानी गांव में नही पहुंच रहा है। उनकी मरम्मत कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए। बीडीओ ग्राम की आवश्यकता के अनुसार हैंडपंप रिबोर व मरम्मत का कार्य कराये। विधायक सुशील शाक्य ने बताया कि 84 पेयजल परियोजना ऐसी है जिनका कार्य एक वर्ष से बन्द है। ऐसे लोग जो लोहा पीटने का कार्य करते है और उन पर रहने के लिए जगह व आवास नही है। उनको मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाए।

काशीराम कालोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जाँच कराए पीओ डूडा। ट्रांसफार्मर से तेल चोरी व ट्रांसफार्मर चोरी की काफी शिकायते है। इस पर अंकुश लगाया जाए एवं संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए।

बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता विधायक जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!