फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) किशोरी के साथ अश्लीलता की रिपोर्ट लिखवाने की फरियाद करने वाली पीड़ित महिला से चौकी पुलिस ने अंगूठा लगवा कर खानापूर्ति कर ली। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला ने आज एसपी को शिकायती पर देकर अवगत कराया कि मेरा पति वारिस व्यापार हेतु दिल्ली में रहता हैं। मैं 12 मार्च को सुबह अपने मायके ग्राम पपियापुर गयी थी। घर पर 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री अकेली थी दोपहर 2.15 बजे ग्राम बरौन निवासी आमिर पुत्र जमील पुत्री को अकेला पाकर घर में घुस गया।
उसने पुत्री को दबोच कर अश्लील हरकतें करते हुए जबरन दुष्कर्म करने की नियत से जमीन पर गिरा लिया। आमिर ने बेटी के कपडे फाड़ कर जबरन उसके साथ बुरा काम करने का प्रयास करने लगा। तभी पुत्री की चीखपुकार सुनकर पड़ोस के फिरोज व तब्बस्सुम मौके पर गये और आमिर को पकड लिया तो आमिर छुड़ाकर भाग गया। पुत्री ने घटना की सूचना मोबाइल फोन द्वारा मुझे दी मै 4 बजे घर वापस आयी और आमिर के माता-पिता से शिकायत करनें उनके दरवाजे पर गयी।
तब जमील पुत्र गुलशेर, जीशान, आमिर, आसिद पुत्रगण जमील समस्त निवासीगण ग्राम बरौन सभी एक राय होकर अपर्ने पुत्र का पक्ष लेते हुए मुझे व पुत्री को ही भला बुरा कहते हुए गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए मारपीट करनें के लिये दौड़े। मैं अपनी व पुत्री की जान बचानें के लिये अपने घर के अन्दर घुस गयी। तो उक्त लोग भी मेरे घर के अन्दर घुस आये। सभी पुत्री को लात-घूंसों से बुरी तरह मारने पीटनें लगे। तभी शोरगुल व चीख पुकार की आवाज पर तमाम लोगों के आ जानें पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
पीड़ित महिला ने बताया कि आमिर कई बार पूर्व में भी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें कर चुका है। मै उक्त घटना की शिकायत करनें चौकी हथियापुर गयी तो वहां कार्यवाही करने हेतु पुलिस ने अंगूठा लगवा लिया और कोई सुनवाई नहीं की।

