फर्रुखाबाद। (एफबीपी न्यूज़) शमशाबाद थाना पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से टेंपो चालक पवन हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थाना शमसाबाद के ग्राम रजलामई निवासी नागेश उर्फ नागेंद्र पुत्र अवधेश, आकाश पुत्र रविंद्र जाटव एवं शिवम जाटव जाटव पुत्र अवधेश को हजियापुर चौराहा से गिरफ्तार किया है।
स्वाट टीम प्रभारी मनोज कुमार भाटी ने आरोपियों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि इन आरोपियों के पास लूटा गया ऑटो नंबर यूपी 76 टी/ 3046 दो नंबर प्लेट एवं चालक की हत्या में प्रयोग की गई रेती का छुरा एवं गला दबाने में उपयोग किया गया गमछा तथा वारदात में प्रयोग किया गया ऑटो नंबर यूपी 76 टी/ 25 24 को बरामद किया गया है।
मालूम हो कि कोतवाली कायमगंज के ग्राम रसीदपुर निवासी राजू उर्फ प्रवीन सिंह पुत्र श्याम सिंह ने चार साथियों के सहयोग से टेंपो चालक पवन की हत्या कर उसका टेंपो गायब कर दिया था। इस मामले में कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला राजन नगला निवासी सौरभ ने राजू आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी आरोपियों ने नरेंद्र के बहनोई पवन की हत्या की थी।
युवती गंगा में डूबी
थाना कमालगंज के मोहल्ला किदवई नगर निवासी राजवीर राजपूत की 17 वर्षीय पुत्री कोमल जंजाली नगला घाट पर नहाते समय गंगा में डूब गई। कोमल परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गई थी गहराई में चले जाने के कारण कोमल डूब गई। पुलिस ने कोमल की तलाश में कई गोताखोर लगाए हैं। कोमल के मर जाने की आशंका में उसके परिजन बेहाल हो गए हैं।