लेखपाल ने दबंग यादवों का विवादित जमीन पर कराया कब्जाः पुलिस ने रुकवाया कार्य

फर्रुखाबाद। (एबीपी न्यूज़) तहसील सदर के चर्चित लेखपाल के सहयोग से दबंग यादवों ने विवादित करोड़ों रुपए कीमती जमीन पर जबरन कब्जा किया है। पुलिस ने फ़िलहाल निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। दबंग यादवों ने आज सुबह थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूंट सुभाष कोल्ड स्टोरेज कॉलेज के सामने विवादित जमीन निहास खुरवाकर भरवाने का कार्य शुरू कराया।

जनपद एटा थाना नयागांव के सराय अगहत निवासी होरी लाल शाक्य के पुत्र अनुज की शिकायत पर 112 नंबर पुलिस ने विवादित निर्माण कार्य को रुकवा दिया। पुलिस ने कब्जेदारों को हिदायत दी है कि जब तक विवाद न निबटे तब तक निर्माण कार्य न किया जाए। अनुज ने पुलिस को अदालत द्वारा 2 मार्च 2015 को यथास्थिति बनाए रखने के आदेश को भी दिखाया। अनुज ने बताया की ग्राम कुइयांबूट में भूमि की मालिकिन मेरे पिता की मौसी श्रीमती चंद्रावती थी।

जिन्होंने अपने खेत की वसीयत 2 जून 1998 को मेरे पिता के नाम कर दी थी। मौसी की मौत के बाद पिताजी इस जमीन के मालिक व कब्जेदार है कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी पुष्पेंद्र यादव रजनीश कुमार यादव संजीव यादव एवं नीरज यादव ने मेरे पिताजी की जमीन का फर्जी बैनामा उखरा निवासी अरविंद कुमार शाक्य से करवा लिया है।

पिता ने इस बैनामें को निरस्त कराने के लिए अरविंद पुष्पेंद्र आदि के विरुद्ध अदालत में वर्ष 1913 में मुकदमा दायर किया है। इस मुकदमे में खरीददार अरविंद कुमार की जमीन स्वामित्व संबंधी कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके कारण ही अदालत ने विवादित जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है। बताया गया कि दबंगों ने परसों ही निहास खुरवाने का कार्य शुरू किया था।

चकरोड का रास्ता कम होने पर स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पुलिस से शिकायत की थी। जसमई चौकी पुलिस ने पुलिस ने फिलहाल निर्माण कार्य कार रुकवा दिया था। क्षेत्र में तैनात न होने के बावजूद भी चर्चित लेखपाल आशुतोष पांडे मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित पक्ष से वसीयत एवं अदालती आदेश के कागजात यह कहकर लिए थे कि तुम लोग सोच समझ लो हम निर्माण का रुकवा देंगे अभी यह लोग मकान नहीं बना पाएंगे।

बताया गया जब पीड़ित पक्ष की ओर से रुपयों का ऑफर नहीं दिया गया तभी कब्जेदारों से रुपयों की सौदाबाजी शुरू की गई। कब्जेदारो 30 हजार रुपए देने को तैयार हो गए थे लेखपाल से सांठगांठ हो जाने के कारण ही दबंगों ने आज जमीन पर कब्जा करने का असफल प्रयास किया है। मालूम हो कि ढाई बीघा जमीन करोड़ों रुपए कीमती है इस समय क्षेत्र में लेखपाल प्रवीन कुमार दुबे की तैनाती है और इससे पूर्व प्रमोद कुमार शुक्ला तैनात रहे हैं।

अवैध वसूली में आशुतोष शुक्ला काफी चर्चित रहे है जिन्होंने रिश्वत लेने के बाबजूद भी लोगों का काम नहीं किया हैं। रुपए लेने के बाद ही लोगों का काम किया है। जहां रुपए नहीं मिले तो अदालत के आदेश के बावजूद भी कार्य नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!