फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ब्लॉक बढपुर की ग्राम पंचायत बरौन के दबंगों ने प्रधान व ब्लाक अधिकारियों के साथ बदसलूकी कर पीटने का प्रयास किया है। बरौन के प्रधान अवधेश शाक्य ने गांव के अभय प्रताप सिंह पुत्र मुकेश सिंह, हर्ष चौहान पुत्र रविंद्र सिंह,जावेद पुत्र समसुद्दीन सिराजुद्दीन पुत्र मुन्ने हसमुद्दीन पुत्र क्यामुद्दीन नजम पुत्र हसमुद्दीन एवं जावेद पुत्र एजाज खान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रधान अवधेश 9 जून से गांव के तालाब की सफाई व पानी निकासी हेतु नाला खुदाई का कार्य करवा रहे है। सायं 7 बजे नाला खुदाई का कार्य चल रहा था तभी आरोपियों ने एक राय होकर ग्राम प्रधान व ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) से भी गाली गलौज व धक्का-मुक्की की। विरोध करने पर आरोपियों ने प्रधान व ब्लाक अधिकारियों को मारने पीटने का भी प्रयास कर सरकारी कार्य में बाधा डाली।
बताया गया कि प्रधान गांव के दबंग लोगों के हाथ की कठपुतली है। जिन्होंने मजदूरी करने वाले प्रधान बनाया है ऐसे लोगों ने अपने विरोधियों के खिलाफ का साजिशन केस दर्ज करवाया है।