चौक बाजार में गरजा बुलडोजरः रस्तोगी की गिराई गई दुकान बहुमंजिला दुकान

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) नगर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आज कई दिनों के बाद बुलडोजर ने अपनी ताकत दिखाई। चौक बाजार में राजेश रस्तोगी गारमेंट की दुकान बुलडोजर ध्वस्त कर दी गई। नगर मजिस्टेट दीपाली भार्गव नगर सुबह चौक बाजार पहुंची दुकान किराए जाने के भय से राजेश रस्तोगी ने चौक बाजार के नुक्कड़ स्थित अपनी गारमेंट की दुकान पहले ही खाली कर दी थी।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार पालिका कर्मियों की टीम के साथ दो जेसीबी लेकर आए थे। नगर मजिस्टेट के निर्देश पर जेसीबी ने राजेश रस्तोगी की तीन मंजिला दुकान को ध्वस्त कर दिया। इस नजारे को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी, भीड़ के हटने पर पुलिस ने झंडा फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया। राजेश रस्तोगी की दुकान गिराए जाते ही रेलवे रोड के अन्य अतिक्रमणकारियों में जबरदस्त भय व्याप्त हो गया।

अब चौक बाजार पर रेलवे रोड की सडक़ काफी चौड़ी हो गयी है। मोड़ खाली हो जाने के कारण अब आसानी से वाहन आते जाते रहेंगे और जाम लगने की संभावना कम हो जाएगी। जिस दिन टाइम सेंटर का भवन गिराया जाएगा उसी दिन से रेलवे रोड मार्ग पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

पेड़ से दबकर वृद्धा की मौत

नगर फर्रुखाबाद के पल्ला बाजार सब्जी मंडी मैं आज सुबह गिरे पेड़ से दबकर वृद्धा विद्या देवी की मौत हो गई। विद्या देवी सब्जी बेचकर गुजारा करती थी।

युवती का शव मिला

बीते दिन थाना कमालगंज के मोहल्ला किदवाई नगर निवासी राजवीर की 17 वर्षीय पुत्री कोमल राजपूत जंजाली नगला घाट पर नहाते समय गंगा में डूब गई थी। कोमल का शव आज सुबह ग्राम भटपुरा के सामने पीपल वाले फुल के निकट उतराते देखा गया। दरोगा विमल ने शव का पंचनामा भरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!