मतदान का विरोध करने वाले प्रत्याशी के विरुद्ध केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) वोट न देने का प्रचार करने वाले लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम पंचायत आंतर के प्रधान जयमंगल ने पारुल शाक्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में प्रधान जयमंगल ने कहा है कि मेरी ग्राम पचायंत आँतर विकास खण्ड राजेपुर मे किसी असामजिक तत्व के द्वारा गाँव में लोकसभा चुनाव के वहिस्कार का पोस्टर गाँव के अरविन्द पाडेय व अमरसिह कुशवहा के मकानों में 16 मार्च की रात्रि मे लगा दिये ।

जिस पर लिखा है कि विकास नही तो वोट नही, पोस्टर पर पारुल शाक्य मो0 9569741931 व 9648330623 अकिंत है। प्रधान ने बताया कि उप जिलाधिकारी द्वारा 19 मार्च को उक्त पोस्टर मुझसे उतरवा दिया था जो फट गया है। आज मै उतारे गये पोस्टर को लेकर आया हूँ। मालूम हो कि पारुल शाक्य ने फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया है।

error: Content is protected !!