ट्रेन से कटकर युवक की मौत: परिवार में कोहराम मचा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रेन से कटकर युवक भानू शाक्य की मौत हो जाने पर परिवार में हाहाकार मच गया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम झौनी नगला निवासी जसवंत शाक्य का 18 वर्षीय की पुत्र भानु बीती शाम गुड़गांव देवी मंदिर मेला देखने गया था। आज सुबह भानु का शव नखासा के सामने रेलवे ट्रैक पर देखा गया। ट्रेन से टकराने के कारण उसके सिर में छेद हो गया था एक हाथ एवं दूसरा कोहनी से कटा हाथ गायब था। अनुमान लगाया गया की कटे हाथों को आवारा कुत्ते उठा ले गए। शव देखकर कीमैंन की सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची।

मृतक की जेब में मोबाइल था जिसमें अनेकों मिस काले थी। कॉल बैक किए जाने पर किसी ने फोन उठाया तो उसे मृतक के परिजनों को जानकारी देने के लिए कहा गया। सूचना मिलने पर भानु के बड़े भाई सूरज मौके पर जाकर शव की शिनाख्त की। सुबह घर में भानु को न देखकर परिजनों ने समझा कि वह गेहूं काटने चला गया होगा।

मां गायत्री देवी जलपान लेकर खेत पर पहुंची तो वहां भानु नहीं था। सूचना मिलने पर मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित गंगवार पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि भानु तीन भाइयों में सबसे छोटा था खेती कार्य के साथ वह टेंपो चलाता था।

error: Content is protected !!