फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ड्यूटी के दौरान बीती रात आरआरसी फतेहगढ़ के जेसीओ सूबेदार सिंह की पिटाई कर दी गई। जेसीओ सूबेदार सिंह ने कैंट 12/2 निवासी सिविल क्लर्क विकास के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेसीओ सूबेदार सिंह बीती रात 11.30 बजे ड्यूटी चेक कर रहे थे। तभी उन्होंने फैमिली क्वार्टर के निकट चालू वाहन को देखकर चालक से पूछताछ की।
वाहन चालक विकास ने शराब के नशे में गाली गलौज कर सूबेदार के साथ मार पीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी। इसी दौरान सूबेदार की पांच तोला बजनी सोने की चेन टूट कर गिर गई जिसको विकास उठा ले गया।