शातिर अपहरणकर्ता गिरफ्तार: नशेड़ी ट्रेन से कटमरा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मोहल्ला सुनार वाली गली जटवारा जदीद निवासी शातिर अपराधी रंजीत यादव पुत्र राकेश को अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रंजीत से पिटाई में प्रयोग किए गए डंडे को बरामद कर लिया है। मोहल्ला गढी अब्दुल मजीद निवासी सलीम पुत्र नसरुद्दीन ने रंजीत यादव सहित आठ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। सलीम ने घर में घुसकर मारपीट कर अपहरण करने का आरोप लगाया।

अभियुक्त जीतू यादव ने पूछताछ करने पर पुलिस बताया कि मेरा सलीम के साथ पैसे का पुराना लेनदेन है। उसी लेनदेन को वसूल करने के लिए 21 जुलाई को मैं तथा मेरे दोस्त उसके घर में गये थे जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो मैं तथा अन्नू तिवारी मेरी मोटर साइकिल सुपर स्परलेन्डर यूपी 76 एके 0175 से इसे मारते पीटते हुए घर से उठाकर दीपू के घर तिकोना मण्डी में लेकर गये थे। हमने इसे इतना इसलिए पीटा था कि भय खाकर ये हमारे पैसे दे दे, लेकिन यह बेहोश हो गया था।

नशेड़ी ट्रेन से कटमरा

मोहम्मदाबाद के ग्राम लुकटपुरा निवासी ओमप्रकाश के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत उर्फ रिंकू बीती रात शराब के नशे में ट्रेन से कटकर मर गया। सुबह शव देखे जाने पर कोहराम मच गया। बताया गया कि रिक्शा चलाने वाले रिंकू का नशे में पत्नी अर्चना से विवाद हुआ था इस दौरान पर घर से चला गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

error: Content is protected !!