भाकियू ने रिश्वतखोरी की पोल खोली: कार्रवाई की पहल

कायमगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना ने रिश्वतखोरी व विभिन्न समस्याओ को लेकर उपजिलाधिकारी रवेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौप कार्रवाई किए जाने की पहल की है। एसडीएम ने कार्रवाई करने का शासन दिया। ज्ञापन में तहसील व नगर पालिका के रिश्वतखोर कर्मचारी की पोल खोली गई है। प्रमुख मांगे निम्न प्रकार से है।

1-कायमगंज में चर्चित विद्यालय शकुंतला देवी कंपिल रोड पर महंगी किताबें, महंगी एडमिशन फीस, महंगी ड्रेस व 2350 रुपए प्रतिमाह की फीस लगती है। बेटी पढ़ाओ अभियान को चर्चित स्कूल प्रबंधक ठेंगा दिखा रहे हैं। अन्य स्कूलों का भी यही हाल है बेटियों कैसे पढ़ाया जाए शकुंतला देवी स्कूल के कृत्यों की जांच कर मान्यता निरस्त की जाए।

2- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए महीनों चक्कर नगर पालिका कायमगंज में लगाते लगाते थक जाते हैं। नगर पालिका कायमगंज का कर्मचारी नीरज गुप्ता बगैर सुविधा शुल्क लिए मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं देता है।जांच की जाए व इसको पटल से तत्काल हटाया जाए इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर नगर पालिका से हटाया जाए।

3- कस्बा कायमगंज में विद्युत आने जाने का कोई समय नहीं है अक्सर सुबह और शाम के समय विदुर लाइनमैन द्वारा शटडाउन ले लिया जाता है पूरे 24 घंटे में मुश्किल से 12 घंटे भी बिजली नहीं मिलती है रोस्टर के अनुसार पूरे समय विद्युत दी जाए लाइनमैन 100 रुपए तार जोड़ने के लेते हैं।
4- ग्राम पंचायत लोधीपुर में 50% फर्जी राशन कार्ड बने हैं जो दुनिया से विदा हो चुके हैं या जिनके पास ट्रैक्टर है उनके अंत्योदय राशन कार्ड बने हैं और जिनकी शादी हो गई है गांव छोड़कर चले गए। उनकी जांच कर कर ऐसे राशन कार्ड निरस्त किए जाएं।

5-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज व शमशाबाद में सरकारी आवासों से अवैध कब्जे हटाए जाएं व दंत चिकित्सक डॉ सचिन को आवास उपलब्ध कराया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारी भ्रष्टाचार में लिप्त है इसके जनपद में तैनाती के 3 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है जिले से हटवाया जाए। डॉ विपिन को कायमगंज स्वास्थ्य केंद्र पर उपाधीक्षक पद पर तैनात किया गया है पूर्व में इसी स्वास्थ्य केंद्र पर बाहर की दवाई लिखने और एक मरीज की हत्या करने के आरोप में मुकदमा कायम है। उसे पुनः कायमगंज में बड़ी रकम लेकर तैनात किया गया तत्काल हटाया जाए।

6- कायमगंज तहसील में लेखपालों द्वारा प्राइवेट कर्मचारी अवैध वसूली के लिए तैनात कर रखे हैं जो आय,जाति प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके बाद अन्य कार्य के लिए यही प्राइवेट कर्मचारी किसानों से अवैध वसूली कर रहे हैं। जिससे किसानों और आम जनमानस के कार्य नहीं हो रहे हैं ।जांच कर कर ऐसे भ्रष्ट लेखपालों पर कार्यवाही की जाए।

7- कस्बा कायमगंज में कटखने बंदरों की अधिकता है खाने-पीने की वस्तुएं हाथों से छीन कर ले जाते हैं इसके अलावा इनके काटने और दौड़ने पर कइयों की मौत हो चुकी है तत्काल कार्रवाई कर बंदरों को पकड़वाया जाए जिससे जनहानि न हो।

8- जल निगम द्वारा लॉकडाउन के समय पेयजल के लिए पाइपलाइन डाली गई थी आज तक चालू नहीं की गई जांच कर कर सख्त कार्रवाई की जाए।

9-पेयजल के लिए गंदा पानी नालियों की सिल्ट आती है।नगर पालिका कायमगंज की पानी की टंकी की बरसों से सफाई नहीं की गई।टंकी पर मधुमक्खियां ने बसेरा कर रखा है सफाई करवा कर स्वच्छ जल की व्यवस्था की जाए।

10-नगर पालिका परिषद कायमगंज में तैनात बड़े बाबू राम भवन यादव कई वर्षों से कायमगंज में तैनात है इनका स्थानान्तरण किया जाये वही उपजिलाधिकारी पेशकार सर्वेश कई वर्षों से तहसील कायमगंज मे तैनात है इन्हे हटाया जाये सरकारी नियम के अनुसार 3 वर्ष से अधिक के कर्मचारियों की तैनाती वाले कर्मचारी हटाए जा रहे हैं। इसको भी तत्काल हटाया जाए।

11-कस्बा कायमगंज में पुल गालिब से लेकर विद्यालय कंपिल रोड और रेलवे रोड ट्रांसपोर्ट से लेकर गंगा दरवाजा तक तमाम तख्त,ठेलियां,वाहन लगाकर सड़कों का रास्ता छोटा कर दिया है। जिससे आम जनमानस को आवागमन में परेशानी होती है घंटो जाम लगा रहता है। ऐसेअतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए।

12-मोहल्ला कुकी खेल में स्ट्रीट लाइट महीनों से नहीं जलती हैं स्ट्रीट लाइट ठीक करवाई जाए तहसील परिसर उपजिलाधिकारी पेशकार सर्वेश कई वर्षों से तहसील कायमगंज मे कार्यरत है इन्हे तत्काल हटाया जाय इस मौके पर जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला संगठन सचिव रामवीर,जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार, नगर उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, जिला महासचिव प्रताप सिंह गंगवार,जिला संगठन मंत्री अमरीश शुक्ला, बिंदु सिंह गंगवार अनुज सक्सेना, महिपाल राजपूत,रक्षपाल आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!