फर्रूखाबाद। बाईपास स्थित सीपी इंटरनेशनल स्कूल में आज 23 जुलाई को इंटर हाउस काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
काव्य पाठ का शुभारंभ उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे, प्रधानाचार्य संजय बिष्ट, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती संदीपा कुमार एवम सभी शिक्षकों व छात्रों ने सामूहिक रूप से सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर किया।
जूनियर विंग में पीस हाउस ने प्रथम एवं चैरिटी हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर विंग में होप हाउस ने प्रथम एवं ज्वाय हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने सन्देश मे बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की रिदम गति मे सुधार तथा मंचन भय से मुक्ति मिलती है। उपनिर्देशिका श्रीमती अंजू राजे, प्रधानाचार्य संजय बिष्ट, हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार एवं शिवानी मिश्रा निर्णायक रहे। वेदांशी राधिका नव्या मानवी परिधि एंजल आराध्या अंशिका अंजली अनन्या प्रिया रामांश ईशा कनक वैष्णवी आदि प्रमुख प्रतिभागी रहे। सुनिधि एवम गौरी ने मंच संचालन किया। आयोजन में अतुल मिश्र, संगीता सारस्वत कंचन सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।