सीपीआई में धूम धाम से इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन

फर्रूखाबाद। 20 जुलाई 2024, आज सीपी इंटरनेशनल स्कूल में धूम धाम से इन्वेस्टीचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) का आयोजन किया गया। उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने मुख्य अतिथि सत्येंद्र धैया कमांडिंग ऑफिसर 4 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि जीसीआई मोनिशा बकालिया को बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया, प्रधानाचार्य ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि करनल सत्येंद्र धैया ( कमांडिंगऑफिसर) , विशिष्ट अतिथि जीसीआइ मोनिशा बकोलिया , उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे,प्रधानाचार्य संजय बिष्ट , हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार ने छात्रों को पद ग्रहण करते हुए बैजेस पहनाए।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि जिन छात्रों को जो पद प्रदान किया गया है उसे अपना कर्तव्य और सौभाग्य समझ कर अनुशासन में रहते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने का प्रयास करें। जिससे छात्रों में भविष्य के लिए कार्य क्षमता का विकास होगा तथा जब भी उनको कोई भी पदभार संभालने को मिलेगा तो उन्हें बोझ स्वरूप महसूस नहीं होगा बल्कि वह उत्सुकता पूर्वक उस कार्य को सफल बनाएंगे। सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया बच्चों को बचपन से ही अपने स्तर की जिम्मेदारियां को संभालने का अभ्यास होना चाहिए।

उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने कहा कि छात्रों को उनकी अवस्था के अनुसार कार्यभार मिलने से उन्हें कार्य करने विधि का ज्ञान होता है तथा अनुशासन में रहने की सीख मिलती है।
प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने छात्रों को अपने देश, विद्यालय तथा जिम्मेदारी के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई। हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। मेघना ई लाल ने मंच संचालन किया। हेड गर्ल प्राइमरी बिंग श्रेष्ठा यादव, हेड गर्ल सीनियर बिंग अनुभवी मिश्रा, हेड ब्वॉय प्राइमरी बिंग प्रियम दीक्षित, हेड ब्वॉय सीनियर बिंग अभय अग्निहोत्री ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारियों को तन मन से निभाउंगा। गुरुजनों का सम्मान एवं अपने साथी छात्र छात्राओं को स्नेह देता रहूंगा। विद्यालय एवम् देश के प्रति वफादार रहना मेरा मूल ध्येय है। कार्यक्रम उसे ऊंचाई को छूने में सफल रहा।

इनवेस्टीचर सेरेमनी के दौरान छात्रों को निम्नवत पद प्रदान किए गए। हेड गर्ल प्राइमरी बिंग श्रेष्ठा यादव, हेड गर्ल सीनियर बिंग अनुभवी मिश्रा, हेड ब्वॉय प्राइमरी बिंग प्रियम दीक्षित, हेड ब्वॉय सीनियर बिंग अभय अग्निहोत्री , आराध्या अवस्थी एवं आयुष प्रताप सिंह स्पोर्ट कैप्टन ईशान यादव दिया पाल स्पोर्ट वाइस कैप्टन बनाए गए।यशश जू.विं.अनमोल पाल सी.बिं. कैप्टन दर्शित बंसल जू.विं.अविरल पोरवाल सी.बिं. वाइस कैप्टन चैरिटी हाउस, आरुषि अवस्थी जू.विं.बादल गुलाटी सी.बिं. कैप्टन अनन्या जू.विं.अनुष्का शाक्य सी.बिं.वाइस कैप्टन जॉय हाउस,

कियारा शर्मा जू.विं.रोमांस मेहरोत्रा सी.बिं. कैप्टन देव शर्मा जू.विं. शिव राजपूत सी.बिं. वाइस कैप्टन पीस हाउस, सांझ चौहान जू.विं. आरुष यादव सी.बिं. कैप्टन आरोही यादव जू.विं. आदित्य सिंह सी.बिं. वाइस कैप्टन होप हाउस। इसके अलावा चार छात्र डिसिप्लिन कमेटी दो आर्ट क्लब दो एक क्लब दो साइंस क्लब दो आईटी क्लब चार कल्चरल क्लब तथा दो लिटरेरी क्लब और सोलह स्कूल प्रीफेक्ट्स एवम पचास मॉनिटर बनाए गए।

अलंकरण प्रदान समारोह के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया इस दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों के साथ विद्यालय में वृक्ष लगाने योग्य जगह को चिन्हित किया और वृक्षारोपण किया नवीन वृक्ष लगाने के साथ-साथ पुराने वृक्षों की जड़ में साफ सफाई और जल भराव की व्यवस्था की। वृक्षारोपण एवं भारत माता संरक्षण हेतु कोटेशन (जैसे रखते हैं हम माँ का ध्यान एक पेड़ लगाएं भारत माँ के नाम) आदि का गायन किया गया। लगभग तीन घटे तक वृक्षारोपण का कार्य चला। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि पेड़ों के बिना वर्षा संभव नहीं है और वर्षा के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ लगाकर उसको बड़ा करने की जिम्मेदारी अवश्य लेनी चाहिए।

error: Content is protected !!