फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने अदालत के आदेश पर महिला को गायब करने के मामले में कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम याकूतगंज निवासी राहुल पुत्र राजकुमार की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट में थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला बहादुरगंज तराई निवासी राजेश उनके बेटे रिकू, राजेश, मोहन रोहित, राधा एवं दिल्ली निवासी सुशीला पत्री किशन गुप्ता को आरोपी बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू की शादी शिवानी पुत्री राजेश से लगभग 4 वर्ष हुई थी। पत्नी से 2 वर्ष एक पुत्री मानवी उत्पन्न हुई।
पत्नी की आदत अच्छी नहीं थी आये दिन लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा रहती और फांसी लगाने की धमकी देती थी। 6 मार्च को पति के साथ झगडा करके मायके जाने का दबाव बनाने लगी। तब पति पत्नी व पुत्री को स्वयं उसके मायके छोड़ आया जब वह घर वापस आया तो उसने अपनी अलमारी देखा कि पुस्तैनी जेवर एक सोने का हार करीब 2 तोला, सोने की चूड़ी वजन 2 तोला, तीन अंगूठी वजन साढ़े सात ग्राम व दो सोने के मंगल सूत्र वजन करीब 6 ग्राम व नगद 10 हजार रुपए गायब थे। रिंकू ने अपने ससुर राजेश को फोन से पूछना चाहा तो उन्होने बात करने से मना कर दिया।
रिंकू 28 मार्च को अपनी ससुराल गया उसने कहा कि मेरी पत्नी शिवानी को साथ भेज दो। ससुर राजेश व साले रिंकू, मोहन, साबू, रोहित साली राधा पत्नी रोहित व फुफुआ सास-सुशीला पत्नी किशन गुप्ता ने रिंकू को माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। रिंकू किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। रिंकू को धमकी दे रहे है कि तेरी पत्नी व बच्चे यहां नही। रिंकू को आशंका है कि पत्नी व पुत्री को धन व पैत्रिक जेवर की लालच में हत्या न कर दी हो। रिंकू से कहा गया अगर ज्यादा करोगे तो हम तुम्हारे खिलाफ दहेज एक्ट व लड़की गायब करने का आरोप लगाकर झूठा मुकदमा लिखाकर तुम्हारे पूरे परिवार को जेल में सड़वा देगे।
जिससे रिंकू बहुत ही मानसिक प्रताड़ना से जूझ रहा है। रिंकू 1 अप्रैल को समय सुबह अपने अन्य भाईयों व रिश्तेदारों के साथ अपनी ससुराल पहुंचा तो वहाँ मालूम हुआ कि पत्नी के मोबाइल नम्बर- 9580279136 से बातचीत हुयी है। पत्नी का मोबाइल नम्बर-9795572038 है। तब रिंकू ने ससुरालीजनों से उक्त जानकारी चाही तो उक्त लोगों ने एक लाख रूपये की मांग की और कहा कि मैं अपनी लड़की की दूसरी जगह शादी करेंगे। रिंकू ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि मेरी पत्नी व पुत्री को कही गायब कर दिया है या उसके साथ कुछ अनहोनी घटना घटित की है। ससुराल वाले दबाव बनाकर रूपये व जेवर हड़पना चाहते है।
मजदूरी मांगने पर घायल किया
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला दलजीत सिंह निवासी रामतीर्थ जाटव पुत्र राम दुलारे ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है रिपोर्ट के मुताबिक रामतीर्थ के भतीजे शिवम ने गाँव के सचेन्द्र सिंह के खेत में मक्का फसल तोडी थी। जिसकी मजदूरी गाँव के दिलीप जाटव पुत्र कृष्ण ने ले ली थी। शिवम ने दिलीप से रुपयो का तगादा किया। इसी वात से नाराज होकर 21जुलाई को रात्रि करीब 8 वजे, दिलीप मेरे दरवाजे पर आया।
मैं वाहर बैठा था, दिलीप गाली गलौज करते हुये मेरे भतीजे शिवम व जयवीर से मारपीट करने लगा। मैं बचाने गया तो ईंट उठाकर मेरे सिर पर मार दी और मेरे वाँये हाथ की अँगुली चबा ली, जिससे मैं बुरी तरह घायल हो गया। गाली गलौज की आवाज सुनकर मुहल्ले के रमेश जाटव श्यामा जाटव,
अशर्फी जाटव आदि लोग आ गये तो दिलीप मुझे जान माल की धमकी देकर भाग गया।