फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर फर्रुखाबाद के मुहल्ला नवाब न्यामत खां का पश्चिम निवासी राहुल प्रताप सिंह परिहार एडवोकेट ने बाईपास सड़क की भूमि बेचने के लिए बोर्ड लगा दिया है। सांठ गांठ के कारण पीडब्लूडी ने आंखें बंद कर ली है। फर्रुखाबाद बाईपास के ग्राम कुइयांबूट निवासी डॉ सुरेंद्र सिंह शाक्य की पत्नी श्रीमती पुष्पलता शाक्य ने अधिवक्ता राहुल प्रताप सिंह के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने 28 मार्च को शिकायती पर देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग बाईपास श्री कृष्णा जानकी ढाबा के निकट पीडी सड़क पर अधिवक्ता राहुल प्रताप सिंह परिहार ने बोर्ड लगा दिया है जिस पर उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9648 47 7831 लिखवाया है।
महिला ने आरोप लगाया कि राहुल प्रताप सिंह दबंग वा आपराधिक मानसिकता का भू- माफिया है और वकालत की आड़ लेकर इसका सरकारी जमीनों को हड़पने का उद्देश्य बना रहता है। महिला ने जिलाधिकारी से पीडब्लूडी की जमीन को सुरक्षित कराने एवं कब्जा मुक्त कराए जाने की फरियाद की। डीएम ने पीडब्लूडी के एक्शियन को आदेश दिया कि वह स्वयं मौके पर जाकर देखें, यदि सरकारी भूमि पर कब्जा हो रहा है तो तत्काल विधिक कार्रवाई करें। श्रीमती पुष्पलता ने यही शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की।
जिसके जवाब में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने श्रीमती पुष्पलता को भेजी गई रिपोर्ट में अवगत कराया कि इस कार्यालय से 12 जून 2024 को तहसीलदार सदर को फर्रुखाबाद कायमगंज बाईपास मार्ग पर राजस्व भूमि की चौड़ाई हेतु पत्र लिखा गया है। आख्या प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यह रिपोर्ट देखने से स्पष्ट होता है कि सरकारी सड़क पर अवैध कब्जे को बरकरार रखने के लिए अधिषासी अभियंता ने जानबूझकर गलत रिपोर्ट दी है। बाईपास सड़क से राजस्व विभाग से कोई संबंध नहीं है। मामला उलझाने के लिए जानबूझकर गलत रिपोर्ट दी गई है।
बताया जाता है की खानापूर्ति के लिए अधिशासी अभियंता विभागीय अमीन के साथ मौके पर गए थे। उनको सडक के निकट करीब 12 फुट व 28 फुट क्षेत्रफल की भरी हुई दिखी। यदि विभाग को वास्तव में शिकायत का निस्तारण करना होता तो बीच सड़क से 50 फुट की दूरी को नापा जा सकता है। मालूम हो कि सड़क की चौड़ाई 100 फीट है। डामर रोड की चौड़ाई 20 फीट है डामर रोड से निहास की दूरी करीब 30 फीट है जिससे साबित होता है 10 फीट सड़क पर अवैध रूप से निहास भरी गई है। प्लाट के पीछे रेलवे लाइन की जगह है रेलवे सीमा पर रेलवे का पत्थर लगा है करीब तीन चार फीट रेलवे की जगह पर भी कब्जा किया गया है।
बैनामे के मुताबिक मोहल्ला नवाब नवाब न्यामत खां पश्चिम निवासी विश्राम सिंह यादव की पत्नी श्रीमती अरुणा कुमारी ने 13 फरवरी 2023 को 221000 रुपए में राहुल प्रताप सिंह की पत्नी श्रीमती वंदना परिहार को प्लाट विक्रय किया था। बैनामे में लिखा गया है कि प्लाट आवासीय है तथा कायमगंज बाईपास पर स्थित है प्लाट नगर पालिका सीमा में है। विक्रय पत्र में प्लाट मोहल्ला नेकपुर खुर्द में दर्शाया गया। जबकि नेकपुर खुर्द ग्राम पंचायत है नगर पालिका क्षेत्र में नहीं है। राहुल प्रताप सिंह एडवोकेट ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि मैंने वर्ष 2023 में यह प्लाट 4 लाख में विश्राम सिंह यादव से एडवोकेट से खरीदा है। जो बाईपास मार्ग के किनारे है खरीदे गए कीमत में ही प्लाट बेच देगे।
लेखपालों का फर्जीवाड़ा
नेकपुर खुर्द क्षेत्र के लेखपाल विकास दीक्षित ने गलत रिपोर्ट लगाकर खानापूर्ति की है। लेखपाल विकास ने पीडब्ल्यूडी के द्वारा 12 जून को लिखे गए पत्र के जवाब में 20 जून को रिपोर्ट प्रेषित की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम नेकपुर खुर्द की सीमा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की भूमि पर कोई भी अवैध निर्माण नहीं है। पत्र सरसरी तौर पर लिखा गया है क्योंकि पत्र में अंकित निर्गत की तिथि 12 जून 2024 अंकित है जबकि संदर्भ तिथि 28 जून 24 अंकित है। जो की प्रथम दृष्टया गलत प्रतीत हो रही है। लेखपाल ने रिपोर्ट में कहा है कि पुनः गाटा संख्या/ स्थल के संबंध में पत्र निर्गत करें, जिससे कि स्पष्ट आख्या सीमांकन की प्रस्तुत की जा सके।
लेखपाल ने स्थल ही बदल दिया
नगर के पश्चिमी क्षेत्र के लेखपाल प्रमोद शुक्ला ने आइजीआरएस की शिकायत के जांच में विवादित स्थल का स्थान ही बदल दिया है। लेखपाल प्रमोद ने 22 जून को प्रेषित की गई रिपोर्ट में कहा है कि कायमगंज बाईपास पर स्थित गढी अशरफ अली में सड़क किनारे अधिवक्ता राहुल प्रताप सिंह परिहार का एक 50 वर्ग मीटर का आवासीय प्लाट है। जिसको राहुल प्रताप ने क्रय किया था इस प्लाट को विक्रय करने हेतु अधिवक्ता ने बोर्ड लगाया है। सड़क की जमीन चिन्हित कर ली गई है।
भूमि क्रय की गई राहुल प्रताप सिंह की निजी भूमि है। लेखपाल प्रमोद शुक्ला ने गलत रिपोर्ट लिखी है कि राहुल प्रताप ने 50 वर्ग मीटर का प्लाट मोहल्ला गढी अशरफ अली में खरीदा है। जबकि प्लाट राहुल की पत्नी ने ग्राम नेकपुर खुर्द गांव में खरीदा है। जिसका क्षेत्रफल 31.50 वर्ग मीटर है। लेखपालों की रिपोर्ट को राजस्व निरीक्षकों ने प्रमाणित किया है। तहसीलदार एवं एसडीएम ने जांच रिपोर्ट अग्रर्षित की है।