सलवार कुर्ते में था हमलावर: गोली शिक्षक के पेट में फसी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शिक्षक विश्राम सिंह राजपूत का हमलावर सलवार सूट पहना था। शिक्षक के पेट में गोली फसी है। कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम नगला खैरबंद निवासी प्रधानाध्यापक विश्राम सिंह का हमलावर सलवार सूट पहन कर गोली मारने गया था। हमलावर चेहरे पर मास्क भी लगाये था जिसके कारण उसकी कोई पहचान नहीं सका।

यह जानकारी शिक्षक के साथी कर्मचारियों ने परिजनों को दी। जब पुलिस ने बीआरसी कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे कंगाले तो पता चला कि सभी कैमरे बंद है। तब पुलिस ने रेलवे रोड पर दुकानों के सामने लगे कैमरे देखे।

डॉ हरिदत द्विवेदी ने शिक्षक का ऑपरेशन कर दिया है उनके पेट में गोली फसी है। घायल शिक्षक को पहले चार पहिया वाहन से लोहिया अस्पताल के गेट तक ले जाया गया बाद में डॉक्टर केएम द्विवेदी के यहां। घायल शिक्षक के साथ भीड़भाड़ के अलावा पुलिस फोर्स को देखकर डॉक्टर द्विवेदी ने घायल को कानपुर ले जाने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी घायल शिक्षक को देखने द केयर हॉस्पिटल पहुंचे। तभी शिक्षक को एंबुलेंस में लिटाया गया। कानपुर ले जाने का कार्यक्रम स्थगित कर घायल को डॉक्टर हरिदत्त द्विवेदी के यहां ले जाया गया।

डाक्टर द्विवेदी ने बताया की घायल का ऑपरेशन कर दिया है मारी गई गोली पेट में फंसी है। जिससे फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है। मरीज की हालत ठीक है अस्पताल में बहुत भीड़भाड़ हो गई है जिसके कारण घायल को रेफर करना पड़ेगा। मालूम हो की शिक्षक विश्राम सिंह थाना जहानगंज के ग्राम चुरसाई के मूल निवासी है वह करीब दो दशक से ग्राम नगला खैरबंद रेलवे क्रॉसिंग के निकट निजी बनाकर मकान बनाकर पत्नी बच्चों के साथ रहते हैं। चर्चा है की शिक्षक को 315 बोर की गोली मारी गई है।

साथी पर गोली मरवाने का संदेह

थाना जहानगंज के ग्राम चुरसाई निवासी उदयवीर ने भाई विश्राम सिंह को गोली मरवाने के संदेह में कोतवाली फतेहगढ़ की गीतापुरम कॉलोनी निवासी वीरेंद्र पुत्र आर एफ राजपूत के विरोध रिपोर्ट दर्ज कराई है। वीरेंद्र एआरसी विश्राम सिंह के सहकर्मी है।