विधायक नागेंद्र सिंह राठौर बोले: युवा देश का भविष्य

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आज कस्बा कमालगंज स्थित आर्य समाज मंदिर द्वारा संचालित महर्षि दयानंद सरस्वती लाइब्रेरी के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर बृहद यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आहुतियां डालकर अपने उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि भोजपुर के विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान होना अत्यंत आवश्यक है,आर्य समाज और उससे जुडे संस्थान युवा पीडी को संस्कारवान बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं यह सराहनीय है।

देश मे शिक्षा देने वाले अनेकों संस्थान आज मौजूद हैं परंतु शिक्षा के साथ संस्कार और राष्ट्रभक्ति की भावना का विकास करने वाली संस्था एक मात्र आर्य समाज है। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती एक राष्ट्र,एक भाषा और एकेश्वरवाद के पक्षधर थे आज युवाओं को उनके इस विचार से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। स्वामी जी का कथन था कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कीजिए आपको उसके बदले सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होगा। इस इस वाक्य को अपने ध्यान में रखकर आज के युवा चलें तो निश्चय ही उनके जीवन मे परिवर्तन आएगा।

सभी सामाजिक व राजनीतिक संगठनों को आर्य समाज से प्रेरणा लेकर कार्य करने की आवश्यकता है। युवाओं से जुडी समस्याओं शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के लिए हमारी सरकार भी कृत संकल्पित है। विशिष्ट अतिथि अनुपम अवस्थी (डायट) प्राचार्य फर्रुखाबाद ने अपने उद्बोधन में छात्रों को सफलता के मंत्र दिये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के बड़ते दुष्प्रभाव से बचते हुए अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहकर परीक्षा की तैयारी करें सफलता निश्चित मिलेगी। सदर तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अगे बड़ रहीं हैं।

आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती ने नारियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया। मुझे प्रसन्नता है कि आर्य समाज ग्रामीण अंचल की बेटियों के लिए ये प्रकल्प चला रहा है। जिस दिन यहां से चयनित होकर कोई बेटी प्रशासनिक सेवा में जाएगी तभी संस्था का उद्देश्य पूर्ण होगा। संस्थान के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार भेंट किये गए। संस्था के निदेशक आचार्य संदीप आर्य ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व वैदिक साहित्य भेंट कर आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सुदूर ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों की सुविधा हेतु आर्य समाज कमालगंज के सहयोग से यह उपक्रम चलाया गया ताकि विद्यार्थियों विशेषकर बेटियों को इसके लिए अब कहीं दूर न जाना पड़े। यहां शिक्षा के साथ साथ छात्रों में संस्कार व संस्कृति के प्रति जागरूक करने का हमारा प्रयास रहता है,समय-समय पर आर्य जगत तथा शिक्षा जगत के प्रसिद्ध विद्वानो द्वारा विद्यार्थियों मार्गदर्शन किया जाता है ताकि उनके अंदर राष्ट्रभक्ति के गुणों के विकास किया जा सके।

आर्य समाज के प्रधान प्रदीप राठौर ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार कर आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सुनील राठौर,अशोक श्रीवास्तव, विनोद राठौर,घनस्याम यादव,रमेश आर्य, आचार्य ओमदेव,जगदीश वर्मा, राहुल राजपूत,प्रमोद राजपूत,सुरेश चंद्र वर्मा,अमित राठौर,उदिता आर्या,उदय राज,नीलम राठौर,आकांक्षा राठौर, अमृता पाण्डेय, रेनू आर्या आदि उपस्थित रहे।