बाइक व ई- रिक्शा के तीन लुटेरे गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़ थाना मऊदरवाजा पुलिस ने दो सनसनी खेज घटनाओं का खुलासा करके लूटी गई बाइक व ई- रिक्शा सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित गंगवार की टीम ने क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज निवासी अभिषेक राजपूत पुत्र विजेद्र सिंह एवं मोहल्ला ढुइयां निवासी राघवेंद्र उर्फ जोनू यादव पुत्र जदवीर तथा कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला जटवारा निवासी ईशू पांडे पुत्र श्रीकांत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों की निशादेही पर लूटी गई बाइक एवं ई-रिक्शा को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

शातिर युवकों ने इलाज कराने के बहाने डॉक्टर बृजेश कुमार राजपूत की बाइक लूटी थी।

थाना मऊदरवाजा के ग्राम जिजुइया निवासी बृजेश कुमार पुत्र भगवान सिंह ने तीन युवकों के विरुद्ध लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बृजेश कुमार कोतवाली कायमगंज के ग्राम खरैटा में वर्मा क्लीनिक चलाते हैं। वह 18 जुलाई को लाल रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक नंबर यूपी 76 एके/ 650 9 से घर जा रहे थे। जब वह शाम 7.15 बजे ग्राम समाधान नगला व चौरसिया मझोला के बीच से गुजर रहे थे। तभी उनकी बाइक का हैंडल चौरसिया की ओर पैदल जाने वाले तीन लोगों में एक युवक के हाथ में लग गया।

हाथ में चोट लग जाने पर डॉक्टर बृजेश ने उसका इलाज हथियापुर में कराने को कहा। जब डॉक्टर चुटैल युवक को इलाज करने के लिए ले जाने लगे उसी दौरान युवकों ने धक्का मार कर बृजेश को बाइक से नीचे गिरा दिया। युवक बाइक को लेकर चौरसिया मझोला की ओर भाग गए। डॉक्टर बृजेश ने लुटेरों को पहचान लिया था। पुलिस ने बाइक लूट के मामले में राघवेंद्र यादव अभिषेक राजपूत को गिरफ्तार किया है।

जिन्होंने पुलिस को बताया कि 18 जुलाई को हम लोग व हमारा एक और साथी कायमगंज बस से आ रहे थे। बस ड्राइवर से कहासुनी होने के बाद चौरसिया मझोला से कायमगंज रेलवे अंडर पास के पास उतर गये। हम लोग पैदल जा रहे थे कि एक मोटर साईकिल चालक द्वारा मुझे पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने पर हम लोगों ने उस मोटर साईकिल सवार व्यक्ति की मोटर साईकिल को रोक लिया और उसकी मोटर साइकिल से चाबी निकाल ली।

हम लोगों ने उसको बातों में लगा लिया। मेरे दोस्त ने मोटर साईकल पर बैठकर हम लोगो को भी बैठने का इशारा किया फिर हम लोग तुरन्त मोटरसाइकिल पर बैठ कर चौरसिया मझोला की तरफ भाग गये थे।

ई रिक्शा की लूट

1 अगस्त को प्रातः ई-रिक्शा चालक बृजेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी पल्ला गल्ला मण्डी निवासी घायल अवस्था में थाना गये थे। उन्होने पुलिस को बताया था ईशु आज मेरे ई-रिक्शा में हथियापुर तक छोड दो कह कर बैठा। मै जान पहचान होने के नाते उसे अपने रिक्शे में बैठाकर हथियापुर ले जाने लगा। पेट्रोल पम्प के पास रिक्शे को रुकबाकर तीन लोग और बैठ गये। उसके बाद पेट्रोल पम्प के पास ही सडक किनारे झाडियो में रिक्शे को ले जाकर उन चारो लोगो नें मुझसे रिक्शा छीनने का प्रयास किया।

मैने विरोध किया तो उन लोगो ने वही पर बुरी तरीके से मुझे मारा पीटा और मेरा ई-रिक्शा लेकर चले गये। ईशू ने पुलिस को बताया कि मैं बृजेश कुमार के मोहल्ले के पास ही रहता हूं। मेरे तीन चार और दोस्त हैं। जिनके साथ मिलकर में लूट व चोरी के काम करता हूँ। मैने बृजेश से कहा कि मुझे हथियापुर तक छोड दो तो बृजेश जान पहचान होने के नाते मुझे अपने रिक्शे में बैठाकर हथियापुर ले जाने लगा। पेट्रोल पम्प के पास हमारी योजना के मुताबिक मेरे तीन दोस्त पहले से ही पेट्रोल पम्प के पास मौजूद थे। मैने रिक्शे को रुकबा कर तीनो लोगो को उसमें बैठाया उसके बाद पेट्रोल पम्प के पास ही सडक किनारे झाडियो में रिक्शे को ले जाकर हम चारो लोगो ने बृजेश से रिक्शा छीनने का प्रयास किया।

बृजेश विरोध करने लगा तो हम लोगो ने उसको वही पर बुरी तरीके से मारा पीटा। बृजेश मुझे जानता था इसलिये हम चारो ने बृजेश की हत्या करने के लिये उसके गले व कलाई को काटने का प्रयास किया तथा गले में रस्सी लपेट कर कस दिया व हाथो को पतली प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया। जब हम लोगो को लगा कि बृजेश मर गया हैं, तो उसे वही पर झाड़ियों में घसीट कर डाल दिया व रिक्शा लेकर वहा से भाग गये। आगे जाकर हम सभी ने रेलवे अंडर पास से रेलवे लाइन क्रास करके रिक्शा को झाड़ियों में छिपा दिया था।

error: Content is protected !!