गला दबाकर धमकाने से महिला की मौत से मातम

कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गला दबाकर धमकाई जाने से 45 वर्षीय श्रीमती सुनीता की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। थाना कमालगंज के ग्राम सिंघी रामपुर निवासी दिनेश दत्त शुक्ला की पत्नी श्रीमती संगीता ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि मेरे पिता दिनेशदत्त शुक्ला ने सुरेशदत्त के विरूद्ध बैनामे में स्टाम्प चोरी की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिसकी जाँच करने हेतु कल अधिकारीगण आये थे।

जब अधिकारीगण जाँच कर वापस चले गये तब सुरेशदत्त पुत्र मगनलाल व उसका भतीजा सोमदत्त पुत्र रमेशदत्त गुस्से में हाथ में टकोरा व तमंचा लेकर मेरे घर में घुस आये। जिन्होंने मौके पर मिली मेरी माँ का गला दबाकर और तमंचा व टकोरा से भय दिखाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे। जिससे माँ भयभीत होकर बेहोश हो गयी, उक्त लोग माँ को मरा समझकर मुझे जान माल की धमकी देकर भाग गये। मैने तुरन्त इसकी सूचना अपने पिता को दी, जिस पर मेरे पिताजी मेरी माँ को लेकर लोहिया अस्पताल गये।

जहाँ से डाक्टरो द्वारा जवाव दिये जाने पर मेरे पिता मेरी माँ को लेकर कानपुर गये जहाँ उनकी मृत्यु हो गयी। उक्त घटना की सूचना मैने कल शाम को ही चौकी इन्चार्ज खुदागंज को दी थी।
चौकी इंचार्ज दीपक भाटी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

error: Content is protected !!