सीआरपीएफ जवान का लाखों रुपयों का बैग गायब

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइक से जाते समय सीआरपीएफ जवान का लाखों रुपयों का बैग गायब गायब हो गया। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम पटपरागंज निवासी सीआरपीएफ जवान राकेश कुमार ने रेलवे रोड स्टेट बैंक खाते सेज्ञ50 हजार रुपए निकाले। रुपयो के बैग को बाइक के हैंडल में लटकाया और पत्नी आदर्श कुमारी के साथ बाजार में कई जगह रुके। जब वह जसमई मार्ग से गुजर रहे थे तब उनकी नजर बाइक के हैंडल पर पड़ी। हैंडल पर रूपयों का बैग न देखकर परेशान हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित गंगवार मौके पर पहुंचे। पुलिस रेलवे क्रॉसिंग के उत्तरी ओर सीसीटीवी कैमरा कंगाला तो उस समय बाइक हैंडल पर बैग नहीं लटका था। दिल्ली में तैनात जवान राकेश कुमार ने पुलिस को बताया की बैग में पहले से डेढ़ लाख रुपए थे। गांव में मकान बन रहा था रुपयों का भुगतान करना था। उनको पता नहीं चला कि कब कहां बैग गायब हो गया। पुलिस का अनुमान है कि किसी दुकान पर बैग छूट गया है। राकेश कुमार ने बताया कि मुझे रूपयों की चिंता नहीं है बैग में काफी महत्वपूर्ण कागजात थे। घटना शहर क्षेत्र की होने के कारण राकेश कुमार कोतवाली फर्रुखाबाद चले गए।

error: Content is protected !!