नशेड़ी ने चाय फेंक कर भाभी को झुलसाया: 2 चोर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नशेड़ी देवर ने भाभी सुमन को पर गर्म चाय से झुलसा दिया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम उलियापुर निवासी रजनेश कश्यप की पत्नी सुमन मकान के ऊपरी हिस्से में रहती है। जबकि उसका अविवाहित देवर राजकुमार नीचे रहता है। सुमन नीचे गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी वहीं राजकुमार चूल्हे पर चाय बना रहा था। राजकुमार ने सुमन से गैस चूल्हा हटाने को कहा। इसी दौरान हुए विवाद से गुस्साए रामकुमार ने खौलती चाय सुमन के ऊपर फेंक दी जिससे वह पूरी तरह झुलस गई।

रजनेश ने सुमन को गंभीर अवस्था में कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर सुमन को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। रजनेश की शिकायत पर पुलिस ने राजकुमार को तलाश किया तब तक वह घर से भाग चुका था।

चोर गिरफ्तार

कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मोहल्ला खड़ियाई निवासी रवि तिवारी पुत्र बसंत राम को चोरी के 7869 रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ला नीबा चुअत निवासी लवकुश ने मोहल्ला महावीरगंज द्वितीय स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर दान पत्र से रुपए चुराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रवि मूल रूप से कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मौधा का निवासी है।

वाहन चोर गिरफ्तार

थाना नवाबगंज पुलिस ने जनपद एटा व कस्बा दशरथपुर निवासी अंकुर पुत्र रामरतन को चोरी की बाइक सहित बिजली घर के निकट से गिरफ्तार कर लिया। अंकुर के पास एक अन्य ऑटो वाहन भी मिला है।

error: Content is protected !!