भतीजी को बचाने वाले चाचा की बिजली करंट से मौत

कायमगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भतीजी बचाने के प्रयास में चाचा साबिर हुसैन की मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया। कम्पिल क्षेत्र के ग्राम इकलहरा निवासी साबिर हुसैन खॉ की 5 वर्षीय भतीजी शहनाज बिजली के बोर्ड मे पंखे का तार लगा रही थी। तार लगाते समय का करंट लगने पर शहनाज की चीख निकली। चाचा साबिर ने दौड़कर भतीजी को पकड़ कर खींचा तो भतीजी तो दूर जा गिरी। लेकिन साबिर बिजली से चिपक गया।

परिजन 112 डायल पुलिस जीप द्वारा गंभीर हालत में कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 विपिन कुमार ने साबिर को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही माँ नूरजादी व पत्नी सारीना का रो रो कर बुरा हाल हो गया। 40 वर्षीय साबिर के 7 बच्चे है अभी किसी बच्चे की शादी नहीं हुई है मृतक पांच भाइयों मे सबसे बड़ा था।

error: Content is protected !!