खेत पर कब्जा करने वाले दबंगों ने विधवा को धमकाकर भगायाः एसपी देंगे पीडिता को न्याय

फर्रुखाबाद।( एफबीडी न्यूज़) दबंग पूर्व प्रधान के परिजनों ने जमीन पर कब्जा करने के बाद विधवा को डरा धमका कर भगा दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने न्याय दिलाने का वादा किया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढ़िया ढिलावल निवासी विधवा शांति देवी ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देकर कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराए जाने की फरियाद की है।

स्वर्गीय रामलाल की विधवा पुत्री शांति देवी ने अधिकारियों को अवगत कराया कि मेरी बहन कांति देवी ने ग्राम गढ़िया स्थित अपने हिस्से की जमीन ढिलावल निवासी अमर सिंह पुत्र बचान सिंह को बेच दी थी। अमर सिंह व उनके के पुत्रों ने फर्जी प्रपत्र तैयार कर मेरी करीब 5 बीघा जमीन हथिया ली है। गरीबों असहाय महिला का कहना है कि मेरे पति की भी मौत हो चुकी है। जिसके कारण भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो रहा है।

पीड़ित महिला ने बताया कि मैंने अपनी जमीन को छोड़ने कि कई बार फरियाद की लेकिन अमर सिंह व उनके पुत्रों द्वारा डरा धमका कर भगा दिया गया। कहा गया कि यह जमीन हमारी है महिला का कहना है कि मैंने अपनी जमीन बेची नही है। थाना नवाबगंज के ग्राम सादिकपुर निवासी स्वर्गीय नत्थू लाल की पत्नी शांति देवी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने न्याय दिलाने के लिए 25 जून को थाना दिवस में बुलाया है।

अब उनसे ही न्याय मिलने की उम्मीद है मालूम हो कि अमर सिंह के पुत्र बलवीर सिंह व दूसरे पुत्र प्रताप सिंह का बेटा राजीव गांव के प्रधान रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!