जिले में धूमधाम से मनाया गया स्वाधीनता दिवस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पूरे जिले में स्वाधीनता दिवस हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। 78वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट गेट के बाहर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट में आये विभिन्न स्कूलों के बच्चों और बच्चियों को मिठाई एवं उपहार वितरण किया व कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा गाँधी जी की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डीएम द्वारा सर्वप्रथम जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनों एवं वीर नारियो को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट कर्मियों एवं अधिकारिओ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने विचार रखे गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एसपी ने ध्वज को दी सलामी

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। सभी पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शपथ ग्रहण करायी गयी। सभी को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।

सांसद ने ध्वजारोहण किया

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने संकिसा तिराहे पर ध्वजारोहण किया। परसों ही तिराहे पर 108 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया गया है। इस दौरान संकिसा नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अनुपम वर्मा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री राहुल राजपूत, पूर्व प्रधान दीपक राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

सीपी इंटरनेशनल स्कूल का कार्यक्रम

सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका, राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं समाज सेविका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण करके किया। उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे, प्रधानाचार्य संजय विष्ट,हेडमिस्ट्रेस श्रीमती संदीपा कुमार ने मुख्य अतिथि श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल को बुके देकर सम्मानित किया।

निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूर्वजों ने स्वतन्त्रता के लिए अपनी समस्त आकांक्षाओं को भूलकर देश हित में फांसी के फंदे पर झूलना स्वीकार किया। अतः आज हम सबको स्वतंत्रता सेनानियों के चरित्र से सीखने की जरूरत है। उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने कहा स्वतन्त्रता दिवस मनाने का उद्देश्य पूर्वजों के विषय में जानकारी अर्जित कर उनके ध्येय वाक्य पर चलना है।

प्रधानाचार्य संजय विष्ट ने बताया कि हम सबको ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। ध्वजारोहण के बाद स्काउट एवं गाइड ने मार्च पास्ट निकाल कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। अंजलि सिंह ने राम हुए हैं कितने और प्रमाण दे नामक कविता की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। विद्यालय के आवासीय छात्रों ने पिरामिड शो प्रस्तुत किया।

आराध्या मिश्रा, आराध्या वर्मा,दक्ष मौर्य, दक्ष राजपूत,काया राजपूत, शरण्या, अविघ्न मिश्रा, सृजल मिश्र, पावनी, वर्षिता मिश्रा, श्रद्धा, अंश , निर्भय, वंश, समृद्धि अग्रिम, अर्जुन , प्राची, राधिका, खुशी, व्रजंगना सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी एवं हिंदी भाषण , भगत सिंह अभिनय, टाइकांडो ड्रिल, बैंड एवम नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। अनुभी मिश्रा एवं अनुभूति चतुर्वेदी ने मंच का संचालन किया।

स्वामी विवेकानन्द काॅलेज आफ नर्सिंग का कार्यक्रम

स्वामी विवेकानन्द काॅलेज आफ नर्सिंग फर्रूखाबाद में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं संस्था के प्रबन्ध समिति के द्वारा मां सरस्वती, मां भारती एवं महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। प्रबन्धक अनुराग दुबे सहित समस्त ट्रस्टीगण एवं आये हुए सम्मानित अतिथियों के द्वारा ध्वजरोहण कर राष्ट्रगान किया गया। स्वतंत्रता के अमृतकाल खण्ड में संस्था के प्यारे विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक देश् भक्ती नृत्य, राष्ट्रगान एवं नाटक के माध्यम से राष्ट्र के प्रति देश भक्ती भावनाएं प्रस्तुत की गयी।

सभी छात्र छात्राओं ने भाषण एवं रंगोली जैसे कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर आदित्य मिश्रा, अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री, प्रबन्धक अनुराग दुबे, शिवस्वरूप पाठक, डायरेक्टर डाॅ0 सचिन दुबे, अभिषेक मिश्रा, धनन्जय दुबे सहित संस्था के प्राचार्य व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

महावीर इंटर कॉलेज का कार्यक्रम

ग्राम नगला खैरबंद स्थिति महावीर इंटर कॉलेज में प्रबंधक नरेंद्र कुमार शाक्य ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य रजिंदर सिंह कुशवाहा आज अध्यापक व अध्यापिकाएं आए मौजूद रही।

ऋषि भूमि इंटर कॉलेज का कार्यक्रम

विनीत अग्निहोत्री के परम पूज्य नाना स्वर्गीय पंडित नंदराम द्विवेदी, जो जनपद फर्रुखाबाद एवं कन्नौज मे शिक्षा जगत के मालवीय के रूप मे जाने जाते है। उनके द्वारा स्थापित कन्नौज जनपद की बहुप्रतिष्ठित संस्था ऋषि भूमि इंटर कॉलेज
सौरिख कन्नौज मे आज श्री अगिनहोत्री के परिवार का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय प्रबंधिका
श्रीमती शिखा अग्निहोत्री के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

तहसील सदर का कार्यक्रम

तहसील सदर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंतर सिंह कटियार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सचिव अतुल मिश्रा, संयुक्त सचिव विकास सक्सेना, कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!