शहर कोतवाल राजीव पांडे वोले: पीडितों को न्याय देंगे

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शहर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक राजीव पांडे ने कहा है कि वह पीड़ितों को हर हालत में न्याय दिलाएंगे। जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी, निरीक्षक राजीव पांडे ने आज कोतवाली फर्रुखाबाद में आमद करा दी। उन्हें फूल मालाओं से सजाये गये वाहन से कोतवाली ले जाया गया। श्री पांडे ने बताया कि नागरिकों को कोई असुविधा व भय नहीं होना चाहिए। अपराधियों की जगह सलाखों में होगी।

भ्रष्टाचार के सवाल के जवाब में श्री पांडे ने बताया कि वह किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। वह प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर तक कार्यालय में बैठकर समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके अलावा कोई भी पीड़ित व्यक्ति किसी समय भी संपर्क कर सकता है। श्री पांडे ने बताया की वह पूर्व में जनपद कन्नौज की कला चौकी इंचार्ज पद पर तैनात रहे। उसी समय इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन हुआ है कानपुर में भी तैनात रहे।

इंस्पेक्टर भोलेद्र चतुर्वेदी ने चार्ज लिया

जहानगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भोलेद्र चतुर्वेदी ने आज थाना मऊदरवाजा में प्रभारी निरीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। चार्ज लेने के बाद श्री चतुर्वेदी ने चौकियों का निरीक्षण कर थाना क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद करके अपराधियों को सजा दिलायेंगे।

error: Content is protected !!